जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नया आधार कार्ड बनाने और आधार कार्ड के संशोधन के लिए विशेष अभियान आज से

28 और 29 नवंबर को यह अभियान चंदौली जनपद सहित आसपास के जिलों में भी चलाया जाएगा, जिसमें 129 डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
 

जनपद के ही 11 डाकघरों में चलेगा अभियान

28 और 29 नवंबर को मिलेगी विशेष सुविधा

इन डाकघरों में कर सकते हैं संपर्क

चंदौली जिले में नया आधार कार्ड बनाने और आधार कार्ड के संशोधन के लिए विशेष अभियान आज से चलाया जाएगा। इसके लिए जनपद के ही 11 डाकघरों में यह अभियान चलेगा। जिसको अपना नया आधार कार्ड बनवाना हो या अपने पुराने आधार कार्ड में कुछ संशोधन कराना हो इसके लिए डाकघर में जाकर संपर्क कर सकता है।

 वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चंदौली डाकघर सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय, सकलडीहा बाजार, कमालपुर, रामगढ़, धानापुर, बबुरी, चकिया, नौगढ़, सदलपुरा उप डाकघरों में भी इसकी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इस दौरान आप अपने आधार का के नामांकन और संशोधन के कार्य को आसानी से करा सकते हैं।

28 और 29 नवंबर को यह अभियान चंदौली जनपद सहित आसपास के जिलों में भी चलाया जाएगा, जिसमें 129 डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अब तक 11 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों ने आधार नामांकन व संशोधन का कार्य कराया है। नया आधार निशुल्क बनाया जाता है। इसके अलावा यदि आधार कार्ड बनवाने वाले लोग अपने नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल इत्यादि के बारे में जानकारियां अपडेट कराना चाहते हैं तो 50 रुपए से लेकर 100 रुपए का शुल्क रखा गया है। बायोमेट्रिक संशोधन व फिंगरप्रिंट फोटो के लिए 100 रुपए शुल्क जमा कराना होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*