सकलडीहा तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं का ऐलान, सोमवार से तहसील में तालाबंदी
जिले की सकलडीहा तहसील में तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा को दोबारा तहसीलदार बनाये जाने को लेकर अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अधिवक्ताओं ने सोमवार तक का दिया समय
वंदना मिश्रा को हटाने की जिद पर कायम
जारी है नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन
चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील में तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा को दोबारा तहसीलदार बनाये जाने को लेकर अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को तीसरे दिन संयुक्त बार के अधिवक्ताओं ने विरोध जुलूस निकालकर तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऐलान किया कि अगर सोमवार तक तहसीलदार को हटाया नहीं गया तो अधिवक्ता मंगलवार से तहसील में तालाबंदी कर देंगे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान तहसीलदार हॉय हॉय, तहसीलदार वापस जाओ और भ्रष्टाचार मुक्त तहसील करने का नारा भी लगाते हुए एसडीएम मनोज पाठक से मिलकर अपना मांग पत्र सौंपा और कहा कि जब तक इनका तबादला नहीं होता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा सकलडीहा में तहसील में लगातार तीन साल से जमी हैं। जून महीने में अधिवक्ताओं के विरोध के कारण सदर तहसील में न्यायिक तहसीलदार के पद पर स्थानांतरण हो गया था। पुन: सकलडीहा तहसील में न्यायिक तहसीलदार से तहसीलदार पद पर वापसी करा लिया। इसकी सूचना मिलते ही अधिवक्ता भड़क गये। गुरूवार से अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ अनिश्चित कालीन विरोध शुरू कर दिया। तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने तहसीलदार हॉय हॉय, तहसीलदार वापस जाओ, वापस जाओ और भ्रष्टाचार बंद करो आदि के नारे लगाते हुए अधिवक्ताओं ने प्रत्येक न्यायालय और कार्यालय के सामने नारेबाजी किया।
अंत में अधिवक्ताओं ने एसडीएम मनोज पाठक से मिलकर तहसीलदार को हटाने की मांग किया। चेताया सोमवार तक हटाया नहीं गया तो अधिवक्ता मंगलवार से तहसीलद में तालाबंदी करेंगे। अधिवक्ताओं के हड़ताल से सुबह से शाम वादाकारी सहित छात्र व ग्रामीण परेशान रहे।
इस मौके पर विरोध जताने वालों में अध्यक्ष नितिन तिवारी, महामंत्री पंकज सिंह, अतुल तिवारी रामराज यादव, शैलेन्द्र पांडेय, दुर्गेश सिंह, सुरेन्द्र कांत मिश्रा, संजय सिंह, अरूण कुमार, जयप्रकाश नारायण, संतोष सिंह, सुरेश यादव, सोनू सिंह,श्रीकांत राजभर, सुभाष सिंह, विजय सिंह, जयप्रकाश यादव, राजकुमार, इसरार अहमद, विजय यादव, चन्द्रभूषण राम, शिवगोबिंद सिंह, सच्चिदानंद सिंह, अभय मौर्या, विजय बहादूर, दीपक, अंकित तिवारी, दुर्गविजय सिंह, मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






