जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गली-गली में शोर है, तहसीलदार चोर है के नारों के साथ दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को हटाने के लिए गली-गली में शोर है तहसीलदार चोर है के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। 
 

चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के तहसीलदार पद पर डॉ वंदना मिश्रा के दोबारा पदासीन होने के बाद अधिवक्ताओं का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है।  जहां गुरुवार को तहसीलदार बनने के बाद अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को हटाने के लिए न्यायिक कार्य का विरोध करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। 

वहीं शुक्रवार को तहसील परिसर में पहुंचते ही अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को हटाने के लिए गली-गली में शोर है तहसीलदार चोर है के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। 

अधिवक्ताओ का आरोप है कि वंदना मिश्रा सकलडीहा में तहसीलदार रहते हुए भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार कर चुकी है। सकलडीहा तहसील में अधिवक्ता अब ऐसे तहसीलदार को सहन नहीं कर पाएंगे। जब तक ऐसे भ्रष्ट तहसीलदार को  नहीं हटाया जाएगा, तब तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार चलता रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*