जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली 16 नवंबर से शुरू, इन तारीखों पर मिलेगा चंदौली वालों को मौका

अग्निवीर योजना के तहत वाराणसी में पहली बार भर्ती होने जा रही है। इसमें तहसीलवार नौजवानों को बुलाया जाएगा।
 

दो दिन चंदौली जिले के युवाओं को मिलेगा मौका

 तहसील वार भर्ती के लिए तारीखें हो गयी फाइनल

वाराणसी छावनी स्थित भर्ती कार्यालय से अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली 16 नवंबर से शुरू होने जा रही है। छह दिसंबर तक चलने वाली भर्ती में वाराणसी समेत पूर्वांचल के एक लाख 43 हजार 286 युवाओं ने आवेदन किया है, जिसमें वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर (भदोही), जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर के युवक शामिल होंगे। अग्निवीर योजना के तहत वाराणसी में पहली बार भर्ती होने जा रही है। इसमें तहसीलवार नौजवानों को बुलाया जाएगा।

AgniPath Yojana

सबसे पहले 30 नवंबर को गाजीपुर के सेवराई, भदोही के सदर, ज्ञानपुर, औराई, चंदौली जिले की मुगलसराय (पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर) तहसील के आवेदकों को भर्ती का मौका मिलेगा। इसके बाद एक दिसंबर को चंदौली के चकिया, सकलडीहा, नौगढ़ और सदर, मिर्जापुर के लालगंज युवा अपनी किस्मत आजमाएंगे। 

यह है पूरा कार्यक्रम

सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार 16 नवंबर को गोरखपुर के चौरी चौरा व बांसगांव तहसील, 17 नवंबर को गोरखपुर- सहजनवां व गोला तहसील, 18 नवंबर को गोरखपुर के खजिनी व गोरखपुर तहसील, 19 नवंबर को गोरखपुर के कैंपियरगंज, देवरिया के सदर व रुद्रपुर तहसील की भर्ती होगी। 

20 नवंबर को देवरिया के भाटपार रानी, बरहल, सलेमपुर, सोनभद्र का घोरावल तहसील, 21 नवंबर को सोनभद्र के राबर्ट्सगंज, दुद्धी, बलिया के सदर तहसील, 22 नवंबर को बलिया के सिकंदरपुर, बांसडीह और बैरिया की भर्ती होगी। वहीं, 23 नवंबर को बलिया के रसड़ा, बेल्थरारोड और मऊ के घोसी, 24 नवंबर को मऊ के मधुबनी, मोहम्मदबाद गोहना, मऊनाथ भंजन, 25 नवंबर को आजमगढ़ के सदर, बुरहानपुर, लालगंज की होगी। 
26 नवंबर को आजमगढ़ के निजामाबाद, मेहनगर, सगड़ी, 27 नवंबर को आजमगढ़ के फूलपुर, गाजीपुर के जखनिया व जमानिया, 28 नवंबर को गाजीपुर के सदर और मोहम्मदाबाद तहसील, 29 नवंबर को गाजीपुर के सैदपुर और कासिमाबाद, 30 नवंबर को गाजीपुर के सेवराई, भदोही के सदर, ज्ञानपुर, औराई, चंदौली के मुगलसराय की होगी।

एक दिसंबर को चंदौली के चकिया, सकलडीहा, नौगढ़ और सदर, मिर्जापुर के लालगंज, दो दिसंबर को मिर्जापुर के मड़िहान, सदर, चुनार, जौनपुर के बदलापुर तहसील, तीन दिसंबर को जौनपुर के मछलीशहर, सदर, वाराणसी के राजातालाब, चार दिसंबर को जौनपुर के मड़ियाहू, केराकत, वाराणसी के पिंडरा, पांच दिसंबर को जौनपुर के शाहगंज और वाराणसी के सदर तहसील और आखिरी दिन छह दिसंबर को सभी जिलों के कुछ आवेदक बुलाए गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*