जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क हादसे में अजीत चौधरी की दर्दनाक मौत, छिन गया परिवार का मजबूत सहारा

सामाजिक व राजनैतिक कार्यों में बढ़कर हिस्सा लेने वाले और किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले अजीत चौधरी हिन्दू युवा वाहिनी को जिले में स्थापित करने वाले लोगों में से थे।
 

वकालत व पत्रकारिता में भी आजमा चुके थे हाथ

फिलहाल सोनभद्र जिले में कोऑपरेटिव बैंक में थे तैनात

हिन्दू युवा वाहिनी के काफी सक्रिय पदाधिकारियों में होती थी गिनती

चंदौली जिले में हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष व सोनभद्र जिले में कोऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी की अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा चौकी क्षेत्र के रेउसा गांव के समीप झंडापर शनिवार की रात नेशनल हाईवे पर किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी। सबेरे सबेरे हादसे की जानकारी परिचितों को होने पर पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों की भीड़ जुट गयी।

Ajit Chaudhary Died

सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज के सहकारी बैंक में कर्मचारी सेकेंड सटरडे के अवकाश में अपने निवास स्थान चंदौली आए थे। शनिवार को किसी के फोन आने के बाद वह घर से निकले थे और मुगलसराय या बनारस की ओर अपनी बाइक से वापस आ रहे थे. तभी अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा चौकी अंतर्गत रेउसा गांव के समीप झंडापर नेशनल हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। साथ ही मोबाइल के माध्यम इसकी सूचना परिजनों को दी। जानकारी के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। लेकिन उपचार के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

इस घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे कार्रवाई में जुट गई।
 
बताया जा रहा है कि सामाजिक व राजनैतिक कार्यों में बढ़कर हिस्सा लेने वाले और किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले अजीत चौधरी हिन्दू युवा वाहिनी को जिले में स्थापित करने वाले लोगों में से थे। वह जिलाध्यक्ष के रुप में संगठन के लिए कार्यक्रम आयोजित कर चुके थे। साथ ही साथ नगर पंचायत की छोटी बड़ी समस्याओं पर भी लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। घटना की  जानकारी होने पर रविवार की सुबह पोस्टमार्टम हाउस के बाहर अजीत चौधरी को जानने वाले लोगों की भारी भीड़ लग गई। पुलिस की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद वाराणसी ले जाकर मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां बेटे ने उनको मुखाग्नि दी।

आपको बता दें कि सदर कोतवाली के नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 लोकमान्य तिलक नगर निवासी अजीत कुमार चौधरी (46 वर्ष) वहीं पर जिलाधिकारी आवास के सामने अपना मकान बना कर रहते थे। वह नौकरी पाने के पहले अधिवक्ता व पत्रकारिता में भी हाथ आजमा चुके थे। अजीत चौधरी डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष भी रह चुके थे। साथ ही साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से भी काफी दिनों तक जुड़े थे।

मृतक अजीत चौधरी के 2 बच्चे हैं, जिसमें बड़ा लड़का बीएससी एग्रीकल्चर के आखिरी साल की पढ़ाई कर रहा है, जबकि लड़की बीकॉम की छात्रा है। अजीत चौधरी के पिता सुदामा प्रसाद बिजली विभाग के कर्मचारी थे, उनकी भी कैंसर की बीमारी के चलते कुछ साल पहले मौत हो गयी थी. वह अपनी माता और पूरे परिवार की देखभाल के लिए छुट्टी मिलने पर अक्सर घर आया करते थे। इनके असामयिक निधन से परिवार का एक बड़ा सहारा छिन गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*