जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मीणा का आदेश : राजस्व वसूली के लिए लल्लन उपाध्याय की कुर्क जमीन की होगी नीलामी

मुड़हुआ उत्तरी गांव में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लल्लन उपाध्याय की कुर्क की गई जमीन की नीलामी की कार्रवाई को तहसील प्रशासन ने तेज कर दिया है। प्रेम प्रकाश मीणा ने इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए कहा
 

तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लल्लन उपाध्याय की कुर्क की गई जमीन की नीलामी

चार जून को तहसील सभागार में कुर्क की गई सभी जमीनों की नीलामी की कार्यवाही की जाएगी

चकिया तहसील के मुड़हुआ उत्तरी गांव में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लल्लन उपाध्याय की कुर्क की गई जमीन की नीलामी की कार्रवाई को तहसील प्रशासन ने तेज कर दिया है। प्रेम प्रकाश मीणा ने इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए कहा है कि चार जून को तहसील सभागार में कुर्क की गई सभी जमीनों की नीलामी की कार्यवाही की जाएगी।

kurki nilami

चकिया के तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि मुड़हुआ उत्तरी गांव निवासी लल्लन उपाध्याय द्वारा पिछले 25 वर्षों से गांव के तालाब और उसके भीटे की जमीन पर अवैध तरीके से अतक्रिमण किया गया था। जिसको लेकर चकिया उपजिलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन था। मामले में सुनवाई करते हुए बीते 24 फरवरी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने आराजी नंबर 146 रकबा 0.256 हे० बावली, आराजी नंबर 149 ख रकबा 1.584 हे०, 223 रकबा 0.095 हे० ताल, आराजी नंबर 149 रकबा 0.607 हे० पोखरी से प्रतिवादी लल्लन उपाध्याय को बेदखल करने के साथ है।

इसके साथ ही साथ राजस्व की क्षति पूर्ति बताते हुए अतिक्रमणकारी के विरुद्ध 1 करोड़ 1 लाख 68 हजार रुपए की जुर्माना राशि जमा करने की नोटिस जारी कर दी थी। अतिक्रमण करने वाले की ओर से समय रहते जुर्माने की धनराशि नहीं जमा की गई। जिस पर मामले को उच्चाधिकारियों से अवगत कराने के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने बीते 12 मई को लल्लन उपाध्याय की मुड़हुआ उत्तरी और डंवरी कला की जमीन की कुर्की की थी। 

तहसीलदार ने बताया कि अब 4 जून को तहसील सभागार में कुर्क की गई जमीन की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। जिसमें लोग शामिल हो सकते हैं और उसकी बोली लगा सकते हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*