जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भगवानपुर में जर्जर पुलिया को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सांसद विधायक को दिलाया याद

भगवानपुर गांव के पास नहर पर बनी पुलिया की जर्जर स्थिति को लेकर आज ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
 

नहर के टूटे पुल व पुलिया की कौन कराएगा मरम्मत

कब जागेंगे अधिकारी, सांसद व विधायकों को क्यों नहीं दिखती है इलाके की ऐसी समस्याएं
 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र भगवानपुर से लेकर कल्यानपुर गांव के उत्तरी छोर से गुजरने वाली नहर पर जर्जर पुलिया को लेकर आज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और इसकी मरम्मत की मांग की। लोगों का कहना है कि सिंचाई विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसा का इंतजार कर रहे हैं, तभी इस पर ध्यान देंगे। भगवानपुर से लेकर कल्याणपुर ग्राम सभा के पास कर कर कई जगह पर नहर की यह पुलिया बनी है, जिसमें से अधिकांश गिरकर ध्वस्त हो गई है। 

Bhagwanpur Pulia Damaged

 बता दें कि भगवानपुर गांव के पास नहर पर बनी पुलिया की जर्जर स्थिति को लेकर आज ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं ग्रामीणों ने जिले के सांसद व विधायक से मांग की कि इस पुलिया की मरम्मत करायी जाय या सारे लोग  किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। केवल जर्जर पुलिया का बोर्ड लगाकर अफसर अपनी खानापूर्ति कर ले रहे हैं।

Bhagwanpur Pulia Damaged

आज भी इस नहर की जर्जर पुलिया से बड़े और भारी लोड लदे वाहनों के आवागमन बिना रोकटोक के होता रहता है। जिससे किसी ना किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यह पुलिया कई गांव का संपर्क मार्ग होने के कारण इससे आए दिन वाहनों का आवागमन लगा रहता है।

लोगों ने कहा कि कल्याणपुर मौजा में बनी हुई पुलिया लोगों के आते जाते समय गिरकर ध्वस्त हो गई थी और उस पर से जा रहे व्यक्ति बाल-बाल बच गए थे। वैसे ही लगता है कि सिंचाई विभाग के अधिकारी तभी इस पुलिया का भी मरम्मत करेंगे जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा।

Bhagwanpur Pulia Damaged

 अब देखना है कि इस मामले को जिले के सांसद व विधायक किस तरह लेकर ग्रामीणों की इस समस्या को किस प्रकार दूर करते हैं या अधिकारियों की ऐसे ही मनमानी चलती रहती है।

प्रदर्शन के दौरान सगीर अंसारी, सदानंद पूर्व प्रधान , श्यामलाल, बहादुर सिंह, किशोर सिंह, बाबूलाल ,महेंद्र यादव, मनोहर तिवारी, शिव शंकर दुबे, संकटा  तथा जब्बार अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*