जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पड़ाव इलाके में आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी, योग व प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र का होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बुधवार की शाम को सीएम के रूट का निरीक्षण करके मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
 

योग व प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण आज

अवधूत भगवान राम की महाविभूति स्थल पर बना है केन्द्र

नवनिर्मित दो मंजिला भवन में चिकित्सा व योग की बेहतरीन सुविधाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद चंदौली के इलाके में स्थित अवधूत भगवान राम की महाविभूति स्थल पर आ रहे हैं। यहां पर मुख्यमंत्री नवनिर्मित दो मंजिला अघोरेश्वर भगवान राम योग व प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण करेंगे। 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पड़ाव इलाके में स्थित अघोरेश्वर भगवान राम के महाविभूति (समाधि स्थल) पर गुरुवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है। यहां पर प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के अनुसंधान के लिए बनाए गए नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए वाराणसी और चंदौली जिले के उच्चधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया है।

 बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बुधवार की शाम को सीएम के रूट का निरीक्षण करके मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। यहां पर अवधूत भगवान राम के समाधि स्थल के पीठाधीश्वर गुरुपद संभव राम बाबा ने निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

 योग व प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के डॉ एके सिंह का कहना है कि यहां बीमार शरीर का कायाकल्प किया जा सकता है। यहां पर कई विधाओं से बीमारियों का इलाज किया जाएगा, जिसके लिए दिल्ली के चिकित्सक बुलाए जा रहे हैं। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान के शुरू होने से वाराणसी जनपद के आसपास के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*