जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बघवा पर पड़ी सीओ साहब की नजर तो बदल गया हुलिया, ऐसे कर दी गरीब की मदद

 सीओ उसे तत्काल पास की जूते की दुकान से जूते दिलवाए और  इसके बाद कपड़े की दुकान से बघवा को गर्म कपड़े दिलवाए। इनको पहनकर गरीब बघवा मारे खुशी के मारे चहकने लगा। इसके बाद तो उसका पूरा हुलिया ही बदल गया था।
 

सड़के के बच्चे की मदद के लिए आगे आए सीओ साहब

दुकान से दिलवाए नए जूते व कपड़े

खुशी से चहक उठा है बघवा

कहा जाता है कि पैसे वालों या पहचान के लोगों की मदद करने के लिए लोग अक्सर आ जाते हैं, पर किसी अंजान व गरीब की ऐसी मदद जिससे उसका हुलिया व पहचान बदल जाए, करने वाले कम ही मिलते हैं। कुछ ऐसा ही काम एक बार फिर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मुगलसराय में सड़क पर कांप रहे एक गरीब बच्चे के साथ कर दिखा, जिससे उसका पूरा हुलिया बदल गया।

CO Aniruddha Singh


शहर की कानून व्यवस्था का जायजा लेने शहर में निकले सीओ अनिरुद्ध सिंह की नजर सड़क के बेहद ही गरीब 12 साल के बघवा पर तब पड़ी, जब वह रात को कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहा था। न तन पर पूरा कपड़ा और न ही पैर में पहनने के लिए चप्पल। उसकी हालत देख साहब को दया आयी। तो उसके लिए कुछ करने की सोची।

सीओ उसके पास पहुंचे और बच्चे से नाम पूछा तो उसने अपना नाम बघवा बताया। बताया कि वह मूलरूप से बिहार के डेहरी आनसोन का रहने वाला है। ट्रेन पकड़कर किसी तरह मुगलसराय आ गया। घर में खाने तक के लाले हैं। इसलिए वह घर से बाहर निकल गया है।

 सीओ उसे तत्काल पास की जूते की दुकान से जूते दिलवाए और  इसके बाद कपड़े की दुकान से बघवा को गर्म कपड़े दिलवाए। इनको पहनकर गरीब बघवा मारे खुशी के मारे चहकने लगा। इसके बाद तो उसका पूरा हुलिया ही बदल गया था।

सीओ ने कहा कि ऐसे कामों से मन को बड़ी शांति मिलती है। जब मौका मिलता है वह गरीबों की मदद करने की कोशिश करते हैं। उससे थोड़ी दुआ मिल जाया करती है।

आपको बता दें कि पुलिस उपनिरीक्षक से आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर और फिर सीओ बने अनिरुद्ध सिंह का चंदौली जिले से खासा लगाव है. वह अपने तीनों लेवल की पोस्ट पर चंदौली में तैनात होकर काम कर चुके हैं। पुलिसिंग के अलावा समाजसेवा से जुड़े कार्यों में सहयोग करते रहते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*