जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दारोगा जी बताएंगे कि उनके इलाके में क्यों हो रही हैं अधिक सड़क दुर्घटनाएं, क्या लिया है एक्शन

पिछले दिनों सड़क किनारे खड़े कंटेनर की टक्कर से विधायक समेत गनर, चालक व अन्य एक युवक घायल हो गए। मिट्टी लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से नेवाजगंज गांव निवासी युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार मैजिक से सिकंदरपुर (बाड़े पर) पर महिला की दर्दनाक मौत की घटना सड़क सुरक्षा पखवारा को तार-तार कर दिया है। 
 

चंदौली जिले के चकिया पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि पाठक ने आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सक्रियता दिखायी है। उन्होंने शनिवार को कोतवाली सहित सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण देने को कहा है, ताकि सड़क हादसों का असली कारण पता लगाया जा सके।

  पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि पाठक ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सड़क सुरक्षा के प्रति विशेषकर कोतवाली पुलिस लापरवाही क्षम्य नहीं है। सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों, ओवरलोड तेज रफ्तार वाहनों के साथ ही बगैर बीमा व अन्य कागजात के वाहन संचालित होना जांच में पाया गया।

पिछले दिनों सड़क किनारे खड़े कंटेनर की टक्कर से विधायक समेत गनर, चालक व अन्य एक युवक घायल हो गए। मिट्टी लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से नेवाजगंज गांव निवासी युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार मैजिक से सिकंदरपुर (बाड़े पर) पर महिला की दर्दनाक मौत की घटना सड़क सुरक्षा पखवारा को तार-तार कर दिया है। 

Daroga

पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि पाठक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। सड़क सुरक्षा पखवारा के तहत अब तक हुए जागरूकता कार्यक्रम सहित बैठक, गोष्ठी का ब्योरा उपलब्ध कराने के साथ ही सीज व चालान करने की कार्रवाई की रिपोर्ट प्रेषित करते हुए स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करें।

ऐसा माना जा रहा है कि चकिया विधायक कैलाश खरवार के सड़क हादसे में घायल होने के बाद पुलिस को सड़क हादसों की याद आयी है। नहीं तो सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर कागजी खानापूर्ति व जागरुकता के नाम पर बच्चों के कार्यक्रम पर ज्यादा जोर रहता है। हादसों की मूल समस्या पर कोई ध्यान नहीं देता है।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*