जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बड़ी मेहनत से सीओ साहब पकड़ पाए दो बोगा ट्रैक्टर, बलुआ इंस्पेक्टर को सौंपा

इन सब प्रक्रिया के दौरान सड़क पर भारी जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। स्कूली छात्र, स्कूली वाहन, व्यापारी सहित आम राहगीर आवागमन के लिए परेशान रहते हैं।
 

सैदपुर तिरगांवा पुल के आसपास सजती है मंडी

पुलिस की मिलीभगत से चलता है कारोबार

अवैध कारोबार व अवैध बालू मंडी के कुछ खास दलालों का है संरक्षण
 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत सैदपुर तिरगांवा पुल पर आये दिन मोरंग- बालू लदे बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों द्वारा अवैध मंडी लगाये जाने की सूचना पर मंगलवार की अल सुबह सैदपुर गाजीपुर के रास्ते पहुंचे सीओ सकलडीहा राजेश राय ने दो बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टरों को पकड़ बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह व चौकी प्रभारी मारूफपुर दीपक पाल को सुपुर्द करते हुए आरटीओ चन्दौली व खनन विभाग चन्दौली को आवश्यक विधिक कार्यवाई के लिए सूचित कर दिया।
          CO sakaldiha seized

 सैदपुर से चन्दौली वाया चहनियां सकलडीहा के सड़क की खस्ताहाल के बावजूद पुलिस प्रशासन की मिलीभगत व सत्ता से जुड़े लोग आये दिन सैयदराजा से नई बाजार सकलडीहा के रास्ते सैंकड़ों ओवर लोडेड मोरंग बालू लदे बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर अश्लील गाना बजाते हुए फर्राटा भरते हैं। ये सैदपुर तिरगांवा पक्के पुल से लेकर हसनपुर तक सड़क की एक पटरी कवर करते हुए खड़ा कर अवैध मंडी लगाते हैं। जहां दर्जनों दलाल बालू की खरीद फरोख्त कराते देखे जाते हैं। इन सब प्रक्रिया के दौरान सड़क पर भारी जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। स्कूली छात्र, स्कूली वाहन, व्यापारी सहित आम राहगीर आवागमन के लिए परेशान रहते हैं।

इन सब के बीच पास में बने पिकेट पर लगा पुलिस कर्मी मूकदर्शक बना रहता है। बोगा ट्रैक्टर चालकों से इसके लिए थाने पर सुविधा शुल्क अच्छी खासी रकम बंधी है । जिसकी शिकायत को संज्ञान लेकर मंगलवार की अल सुबह पहुंचे सीओ राजेश राय ने दो बोगा युक्त ट्रैक्टरों को पकड़कर विधिक कार्यवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान स्थानीय पुलिस के कुछ सिपाहियों के इशारे पर अन्य बोगा ट्रैक्टर संचालक इधर उधर भागते नजर आये। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*