देर रात डीएम साहिबा ने जारी किया आदेश, 10 से 2 बजे तक खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
सोशल मीडिया पर आयी जानकारी
अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करके आला अफसरों किया टैग
11 बजे रात को जारी सूचना को स्कूल कॉलेजों तक पहुंचाना कठिन चुनौती
चंदौली जिले की जिला अधिकारी ईशा दुहन ने देर रात अन्य जिले के अधिकारियों के द्वारा बदले गए स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय को देखने के बाद देर रात सोशल मीडिया के जरिए चंदौली जिले में भी स्कूलों के खुलने व बंद होने का समय बदलने की जानकारी दी। जिसमें कहा गया है कि 22 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार से चंदौली जनपद में चल रही शीतलहर और घने कोहरे के कारण सभी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल व कॉलेज 10 बजे खुलेंगे और दोपहर 2 बजे बंद हो जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले के सभी परिषदीय, राजकीय सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ समस्त बोर्ड के सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य का समय बदला गया है। सभी विद्यालय 22 दिसंबर से 31 दिसंबर के मध्य प्रातः 10:00 बजे से लेकर अपराहन 2:00 तक चलेंगे।
जिलाधिकारी ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट के माध्यम से दी है। साथ ही साथ सूचना विभाग के द्वारा बनाए गए मीडिया के ग्रुप में भी भेजी है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि देर रात में दी गई यह जानकारी को कैसे जनपद भर के सभी विद्यालयों में समय से पहुंचायी जाए और 22 दिसंबर से 10:00 बजे की स्कूल खोलने की जानकारी हर विद्यालय और छात्र-छात्राओं को कैसे हो।
ऐसा लगता है कि जनपद के चंदौली के अलावा आसपास के जिले और प्रदेश के कई जिले के जिलाधिकारियों और बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी की गयी यह जानकारी दोपहर में ही प्रचारित कर दी गई थी, जिससे वहां पर यह सुनिश्चित हो गया था कि विद्यालय 10:00 बजे से खुलेंगे लेकिन चंदौली में देर रात सर्दी व शीतलहर महसूस हुयी तब वह यह जानकारी साझा कीं। जिससे देर शाम तक जिले के शिक्षकों व शिक्षण संस्थाओं के संचालकों में दुविधा बनी रही।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







