जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कृषि विभाग ने की 42 खाद की दुकानों पर छापेमारी, 16 दुकानों के लिए सैंपल

जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर चंदौली जिले में उर्वरक की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित करके टीम का गठन किया गया था। जिले की सभी तहसीलों के 42 स्थानों पर छापेमारी की गयी।
 

कृषि विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम

उर्वरक की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की पहल

चंदौली जिले के कृषि विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर बृहस्पतिवार को 42 खाद की दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान वहां पर स्टॉक रजिस्टर, पीओएस मशीन और उर्वरक की मौजूदगी के साथ-साथ उसमें मिलावट के मामले को परखा गया। इस दौरान 16 दुकानों के नमूने भी लिए गए हैं।

 बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर चंदौली जिले में उर्वरक की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित करके टीम का गठन किया गया था। जिले की सभी तहसीलों के 42 स्थानों पर छापेमारी की गयी।

जानकारी के अनुसार सदर तहसील में जिला कृषि अधिकारी के अलावा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने छापेमारी की। वहीं चकिया एवं नौगढ़ तहसील में भूमि संरक्षण अधिकारी व सहायक निदेशक मत्स्य के निर्देशन में अभियान चलाया गया। दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी कार्यवाही की। साथ ही खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर भी जांच पड़ताल की गई। इसके साथ ही साथ मौके पर किया गया मिलावट को लेकर भी जांट की गयी।

 जिला कृषि अधिकारी बसंत दुबे ने बताया कि जनपद में रबी के मौसम के चलते विभिन्न तरह की खादों की मांग में वृद्धि हुई है। इससे किसानों को निर्धारित के आधार पर गुणवत्ता युक्त उर्वरक उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ जिले में जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए समय-समय पर कार्यवाही जारी रहेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*