चर्चित चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में पेशी, 19 नवंबर को बनेगा आरोप पत्र

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में 4 आरोपी पेश
19 नवंबर को पुन: कोर्ट में पेश होने का निर्देश
मामले में विशेष अधिवक्ता पाक्सो शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बीते 16 अगस्त को सीबीआई की टीम ने नाबालिग की अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर बेचने के मामले में चार आरोपितों के खिलाफ स्पेशल जज पॉक्सो राजेंद्र प्रसाद की अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें पोर्नोग्राफी का मास्टर माइंड बांदा निवासी रामभुवन और पटना निवासी रेल कर्मचारी अजीत कुमार के अलावा चंदौली के अजय कुमार गुप्ता व अविनाश कुमार को आरोपी बनाया गया था।
शुक्रवार का सभी 4 आरोपी न्यायालय में पेश हुए। न्यायाधीश ने अगली तारीख मुकर्रर करते हुए 19 नवंबर को पुन: पेश करने का आदेश दिया है। उक्त तिथि को चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र बनाया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*