जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्लाइमेट स्मार्ट गांव बनाने की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला, शामिल होंगे मवैया प्रधान संजय

बताते चलें कि प्रधान संजय ने गांव के लोगों के सहयोग से पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन की दिशा में मवैया ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य किया है।
 

पंचायती राज विभाग का आयोजन

 क्लाइमेट स्मार्ट गांव बनाने के लिए प्रशिक्षण

जलवायु पर उत्कृष्ट कार्य के लिए  मवैया को मिल चुका है राज्य पुरस्कार


चंदौली जिला चकिया विकासखंड अंतर्गत क्लाइमेट स्मार्ट गांव बनाने को लेकर मवैया ग्राम पंचायत के युवा प्रधान संजय को पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा 12 जनवरी को लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग करने को आमंत्रित किया गया है। 

बताते चलें कि प्रधान संजय ने गांव के लोगों के सहयोग से पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन की दिशा में मवैया ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य किया है।
जिसके लिए ग्राम पंचायत के प्रधान को पिछले वर्ष राज्य पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है । युवा प्रधान संजय वाराणसी मंडल से कार्यशाला में जाने के लिए इकलौते ग्राम प्रधान होंगे।  

Climate Smart Village

मंगलवार को प्रमुख सचिव का पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्चारी दूबे के द्वारा ग्राम प्रधान को प्राप्त होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्राम प्रधान संजय दिव्यांग होने के बावजूद गांव के विकास के लिए अपने प्रतिभाओं से सक्रिय रहते हैं। विदित हो कि विगत पंचवर्षीय कार्यकाल में पूर्व प्रधान किरण जायसवाल और उनके पति अभिषेक जायसवाल को प्रदेश में रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जिनके प्रेरणा से वर्तमान प्रधान संजय मुकाम हासिल करने में दिन रात एक किए हुए हैं। पूर्व प्रधान किरण जयसवाल ने अपने कार्यकाल में तहसील का पहला ओडीएफ गांव बनाकर मवैया को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने में सक्रिय भूमिका अदा की थी। जिसका परिणाम यह है कि आज भी मवैया गांव खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त है।

 प्रधान संजय को पर्यावरण,वन व जलवायु की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने पर शासन द्वारा मवैया गांव को क्लाईमेट स्मार्ट ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने को लेकर लखनऊ में 12 जनवरी को लखनऊ कार्यशाला में शामिल होना है जिसके लिए वह 11 जनवरी को गांव से लखनऊ के लिए कूच करेगे। इनके साथ ग्राम विकास अधिकारी व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक जायसवाल शामिल होंगे।

Climate Smart Village
पर्यावरण जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत प्रधान संजय ने ग्राम पंचायत में मंशा के अनुरूप शासन द्वारा चलाए जा रहे जलवायु परिवर्तन के अंतर्गत आधा दर्जन तालाब का निर्माण कराकर जल संरक्षण की योजना को मूल रूप दिया।

गांव के तालाब के भीटा सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 400 से अधिक फलदार, छायादार पौधों का पौधरोपण कराया। ग्राम पंचायत में जल व कचरा प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित कराया। वही आधा दर्जन से अधिक सोख्ता गड्ढे का भी निर्माण हुआ। 

खेत का पानी खेत में, मुख्यमंत्री जल संचय योजना के अंतर्गत विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया।ग्राम प्रधान को लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में शामिल होने का पत्र मिलने की जानकारी होने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि राज्य स्तर पर जलवायु मित्र ग्राम पंचायत प्रतियोगिता में जनपद के चकिया विकासखंड का एकमात्र मवैया ग्राम पंचायत राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुका है उन्होंने बताया कि क्लाईमेट स्मार्ट ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए वाराणसी मंडल से मवैया गांव को लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग होने का मौका मिला है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*