जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम साहिबा ने की स्कूलों में छुट्टी तो कप्तान साहब ने बलुआ मेले में लगाए गुप्तचर

जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार दो से ढ़ाई लाख तक लोग बलुआ में गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं।
 

21 जनवरी को मौनी अमावस्या का स्नान

पश्चिम वाहिनी गंगाघाट के मेले से जिले में सार्वजनिक अवकाश

 पुलिस कर रही है तमाम तरह की व्यवस्थाएं

मेले में जाने वाले पढ़ें खबर

चंदौली जिले की जिलाधिकारी ने 21 जनवरी को मौनी अमावस्या के पर्व पर सभी बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अवकाश घोषित करते हुए विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। डीएम साहिबा ने यह फैसला बलुआ इलाके में लगने वाले पश्चिम वाहिनी गंगाघाट के सार्वजनिक मेले के कारण लिया है। लोगों के आस्था को देखते हुए जिलाधिकारी ने मौनी अमावस्या पर अवकाश जारी कर दिया है।

DM Chandauli

चंदौली जिले के बलुआ इलाके में प्राचीन काल से लोग मौनी अमावस्या के दिन पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर स्नान करके पुण्य की कामना करते हैं। इसी दिन बलुआ में एक विशाल मेले का भी आयोजन होता है। बलुआ घाट पर चंदौली के अलावा गैर जनपदों और बिहार प्रांत से भी श्रद्धालु आते हैं। जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार दो से ढ़ाई लाख तक लोग बलुआ में गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं। ऐसे में स्थानीय परंपरा और लोगों की आस्था को देखते हुए डीएम ने 21 जनवरी को मौनी अमावस्या पर स्कूलों में एक दिन के अवकाश की घोषणा की है और मौके पर तमाम तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बलुआ में मौनी अमावस्या के दिन ज्यादा लोगों के जुटने के चलते सुरक्षा व्यवस्था पर अधिक फोकस है। जिसके लिए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की जाएगी। साथ ही यातायात को सुगम रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों के द्वारा विभिन्न मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। इसके अलावा गोताखोर और एनडीआरएफ के जवानों की नदी में तैनाती होगी। साथ ही अन्य गुप्तचर एजेंसियों के लोगों को भी तैनात किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*