जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM साहब ने बताया कि कैसे होगी ग्राम प्रधानों की जांच, ऐसा होगा जांच का तरीका

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह ने ग्राम प्रधानों के कराये गए कार्यो के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की लंबित जांच हेतु अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 
ग्राम प्रधान, सचिव व शिकायतकर्ता को अवगत करवाया जाए


चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह ने ग्राम प्रधानों के कराये गए कार्यो के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की लंबित जांच हेतु अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान जांच टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि जांच करने से पूर्व पत्र के माध्यम से जांच की तिथि निर्धारित करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, सचिव व शिकायतकर्ता को अवगत करवाया जाए। 

DM Chandauli Order Officer Meeting Gram Panchayat Investigation

जिलाधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ अधिकारीगण जांच करें। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिन में जांच प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ ही कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाय।

बताया गया कि फिलहाल विकास खंड बरहनी के 4 ग्राम पंचायत, विकास खण्ड धानापुर के 02 ग्राम पंचायत, विकास खंड नियामताबाद के 01 ग्राम पंचायत, सदर विकास खंड के 01 ग्राम पंचायत, विकास खंड चकिया के 2 ग्राम पंचायत, विकास खंड चहनियां के 9 ग्राम पंचायत, विकास खंड सकलडीहा के 8 ग्राम पंचायत, विकास खंड शहाबगंज के 14 एवं विकास खंड नौगढ़ के 12 ग्राम पंचायतों की जांच होनी है। 

          
 बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीसी स्वच्छ भारत मिशन मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*