जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आगजनी वाले गांव में जाकर जिलाधिकारी ने बांटी राहत सामग्री, बेघरों को मिलेगा आवास

जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने बताया कि प्रत्येक परिवार को आपदा मोचन निधि से आर्थिक सहायता,  मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास , आवास हेतु भूमि पट्टा, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय प्रदान कर उनका पुनर्वास  किया जाएगा।

 

16 घर जलकर हो गए खाक

ब्लाक में की गयी रहने व ठहरने की व्यवस्था

पीड़ितों का होगा पुनर्वास 

आज अपरान्ह में  ग्राम बड़गावा, तहसील चकिया में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण 16 घर जल कर नष्ट हो गए । आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजकर आग पर काबू पाया गया ।जिन व्यक्तियों के घर जल गए है, वे सभी ईंट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिक है । 

जिलाधिकारी संजीव सिंह, उपजिलाधिकारी / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री प्रेम प्रकाश मीना द्वारा मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को तात्कालिक राहत सामग्री प्रदान की गई । सभी परिवारों के लिए  विकास खंड परिसर शहाबगंज में पका भोजन भोजन, पेयजल, ठहरने एवं परिवारों के पशुओं के लिए चारा व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने इस घटना पर पीड़ित परिवारों के लिए दुःख व्यक्त किया।

SDM Chakiya PP Meena

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि प्रत्येक परिवार को आपदा मोचन निधि से आर्थिक सहायता,  मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास , आवास हेतु भूमि पट्टा, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय प्रदान कर उनका पुनर्वास  किया जाएगा।

Fire Victim Inspection

आपको बता दें कि करनौल गांव के सिवान में सोमवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। तेज हवा के साथ आग विकराल होकर सोबंथा नहर की पटरी पर बसे वनबासी बस्ती में पहुंच गयी।बस्ती के लोग जब तक कुछ सझते तक तक रिहायशी मकान धू-धू कर जलने लगा। ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया जाता तब तक घूरफेकन,शिवरात्री, जितेन्द्र,अनिल,श्यामलाल, पप्पू, कैलाश, ललिता, बुद्धू व शिकारी का मकान जलकर खाक हो गया। जिसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*