अबकी बार कमिश्नर व डीएम ने एक साथ दिए औद्योगिक नगर की समस्याओं को दूर करना आश्वासन
कई समस्याओं को उठाकर थक चुके हैं उद्यमी
आश्वासन के बाद नहीं होती है कार्रवाई
जिलाधिकारी के आदेश का देखिए अबकी बार क्या होता है असर
चंदौली जिले में वाराणसी मंडल के कमिश्नर कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 के रमन डेयरी उद्योग सभागार में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा औद्योगिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंडलायुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त वाराणसी मंडल कौशल राज शर्मा ने अपने उद्बोधन में उत्तर प्रदेश सरकार की अर्थव्यवस्था के 1 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को प्राप्त करने में उद्योगों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी माह में आयोजित इन्वेस्टर मीट के माध्यम से पूर्वांचल में तीव्र औद्योगिक विकास का रोड मैप तैयार होगा। आप सभी उद्यमियों को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, प्रचुर उधमिता से भरपूर इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास हेतु सरकार कृत संकल्पित है। उद्योग संबंधित समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता है। उद्यमियों को अपना पूरा ध्यान एवं ऊर्जा अपने उद्योग के संवर्धन में केंद्रित करने की आवश्यकता है।
इस तरह की संगोष्ठिओं के आयोजन से पूर्वांचल के औद्योगिकीकरण को बल मिलेगा। आगे कहा कि उद्योगों में गुणवत्ता युक्त अनवरत विद्युत आपूर्ति के लिए 33/11 के नए सब स्टेशन बनने का कार्य विद्युत विभाग द्वारा तीव्रता से करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कृत कार्यवाही से जल्द ही अवगत कराया जाय। यूपी सीडा से संबंधित समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया के ग्रीनलैंड को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए तथा पार्कों का सुंदरीकरण किया जाए।

एआरटीओ द्वारा पकड़े गए वाहनों को रोड पर ही खड़ा कर दिए जाने से इंडस्ट्रियल एरिया के वाहनों को आने जाने में व्यवधान उत्पन्न होने की शिकायत पर इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया रामनगर में शराब की दुकान को इंडस्ट्रियल एरिया से हटाकर अन्य जगहों पर स्थापित कराने की समस्या से अवगत होते हुए जिलाधिकारी को हटवाये जाने की कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि फेज-1 और फेस-2 व अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई हैं। उन सभी समस्याओं का निराकरण व बेहतर समाधान पूरी गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग द्वारा अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने उद्यमीगण से कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने और रोजगार सृजन ने उद्योगों की महत्व पूर्ण भूमिका है।
औद्योगिक संगोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ईशा दुहन, संयुक्त आयुक्त-उद्योग वाराणसी उमेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आर के चौधरी, प्रबंध निदेशक, उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अविनाश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, उपायुक्त उद्योग, उद्यमी डीएस मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार सिंह, रतन कुमार सिंह, संजय गुप्ता, पंकज सुरजेवाला, रवि गुप्ता, सुरेश पटेल, राकेश जायसवाल सहित अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






