जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी ने नीति आयोग के इंडीकेटर्स पर पूछे कई सवाल, अधिकारियों को समझायी अपनी बात

आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु समुचित प्रपोजल बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को दिए। महिलाओं एवं बच्चों का पोषणहार वितरण के साथ उसके उपयोग पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिये। 
 

नीति आयोग के इंडीकेटर्स पर काम करने पर जोर

निर्धारित मानकों पर बेहतर बनाने की सलाह

संबंधिक अफसरों को बताया क्या जरूर करें
 

 
चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन ने नीति आयोग के इंडिकेटर्स की प्रगति की समीक्षा बैठक बुलाकर कलेक्ट्रेट कक्ष में एक एक बिंदु की समीक्षा की। बैठक के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, कौशल विकास, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, वित्तीय समावेशन आदि विषयों के इंडिकेटर्स की प्रगति पर संबंधित अधिकारियों से विभागवार समीक्षा की। 

DM Meeting
       

बैठक के दौरान नौगढ़ क्षेत्र में टमाटर, सब्जी आदि की मार्केटिंग हेतु सुदृढ़ व्यवस्था कराए जाने के निर्देश जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए। कम वजन के पैदा होने वाले बच्चों के पीछे के कारणों की जांच कराकर उसके समाधान पर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। चिन्हित कुपोषित बच्चों के समुचित पोषण एवं अति कुपोषित बच्चों को आवश्यकता अनुसार पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कराकर पोषण एवं इलाज कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अधिक से अधिक संस्थागत डिलीवरी सुनिश्चित हो। साथ ही प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य शत प्रतिशत लाभार्थियों को समय से डीबीटी के माध्यम से भुगतान कराना सुनिश्चित करें। 

आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु समुचित प्रपोजल बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को दिए। महिलाओं एवं बच्चों का पोषणहार वितरण के साथ उसके उपयोग पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिये। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टी.वी. मरीजों की नियमित मॉनिटरिंग कर समय से निर्धारित दवाएं खिलाई जाए, जिससे रूप पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। इसके लिए अधीनस्थों को लगातार मरीजों से संपर्क बनाए रखने व दवा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया। वित्तीय समावेशन लक्ष्य के अनुसार बेहतर प्रवृत्ति सुनिश्चित रखें। बैंक कैंप लगाकर वित्तीय पोषित योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ ही लोन वितरण का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष अवश्य करें। समस्त बैंक इसमें अपना पूर्ण सहयोग करें। गरीबों के आर्थिक आय में वृद्धि हेतु बैंक भरपूर करें सहयोग। 

        
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, जिला सेवायोजन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*