जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम साहिबा ने 25 अक्टूबर को स्कूलों में छुट्टी का दे दिया आदेश, आ गया है लेटर

इस संदर्भ में अपने कार्यालय से एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा 1 से लेकर 8 तक संचालित पर से समस्त परिषदीय विद्यालय में 25 अक्टूबर 2022 को अवकाश घोषित किया जा रहा है।
 

 महिला शिक्षक संघ की पहल पर आदेश

जिलाधिकारी ने मान ली महिलाओं की बात


चंदौली जिले के जिलाधिकारी ईशा दुहन ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ और उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के अनुरोध पर आगामी 25 अक्टूबर को जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी के आदेश पर इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्र भी जारी कर दिया है। 

DM Order For

चंदौली जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने इस संदर्भ में अपने कार्यालय से एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा 1 से लेकर 8 तक संचालित पर से समस्त परिषदीय विद्यालय में 25 अक्टूबर 2022 को अवकाश घोषित किया जा रहा है। इस दौरान पठन पाठन सहित समस्त कार्य बंद रहेंगे।

 आपको बता दें कि कुछ दिन पहले महिला शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से मुलाकात करके इस संदर्भ में अनुरोध किया था। इस तरह से देखा जाए तो अब कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दीपावली के अवकाश के बाद बुधवार दिनांक 26 अक्टूबर को खुलेंगे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*