जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मौनी अमावस्या स्नान व मेले का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

 उन्होंने कहा कि स्नान व मेले में सभी विभागों लोग मौजूद रहेंगे। किसी भी प्रकार को लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ।
 

 बलुआ गंगा नदी घाट उमड़ती है भीड़

मेले के पहले मौके का निरीक्षण करते अफसर

 जिलाधिकारी ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जाना मौके का हाल

चंदौली जिले के बलुआ स्थित पश्चिमवाहिनी गंगा घाट पर मौनी अमावस्या स्नान व मेले को लेकर जिलाधिकारी ईशा दुहन, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल बुधवार को बलुआ स्थित गंगा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं बलुआ थाना परिसर में सम्बंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों से बैठक कर जानकारी लेते हुए बैठक में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को गंगा नदी में स्नान व मेले में किसी भी प्रकार का श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो सभी विभागों के अधिकारीयों व कर्मचारियों  दिशा निर्देश दिया।

DM SP Inspection

         
 उन्होंने कहा कि स्नान व मेले में सभी विभागों लोग मौजूद रहेंगे। किसी भी प्रकार को लापरवाही क्षम्य नहीं होगी । जिलाधिकारी ने गंगा नदी में बैरिकेटिंग, खोया पाया केन्द्र, महिला चेंजिंग रूम, शौचालय घाट की साफ-सफाई आदि व्यवस्था का जायजा लेते हुए घाट पर गोताखोर, एनडीआरएफ की टीम, जल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम में दवा के साथ एंटी वेनम, चार एम्बुलेंस, पांच महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम, 12 अस्थाई शौचालय, वन विभाग द्वारा जगह जगह पर अलाव, जल निगम द्वारा पानी, नगर पालिका द्वारा पानी के 4 टैंकर,  दो नगर पालिका द्वारा संचालित तीन शौचालयों के साथ साथ घाट पर चौतरफा प्रकाश की व्यवस्था के लिए अधिकारियों से बात की। 

DM SP Inspection

मौके पर लाउडस्पीकर, पीडब्ल्यूडी विभाग को मार्गों के झाड़ियों की साफ सफाई करने, आने वाले मार्गों की मरम्मत, मेले में चार फायर ब्रिगेड का निर्देशित करते हुए सकलडीहा एसडीएम को खाद टीम बनाकर मेले में मिलावटी मिठाई, खाद्य पदार्थ सैंपलिंग करने का निर्देश दिया। 

मौके पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस विभाग को कहा सभी लोग तैयार रहे। श्रद्धालुओं के साथ प्रेम के साथ पेश आये। चोर उचक्कों से सतर्क रहें। आने जाने वाले रास्ते व  स्नान करने वाले घाट पर भीड़ न हो। लोग लगातार आते जाते रहें। बैरिकेटिंग पर पुलिस तैनात रहें। मेले मे भारी वाहनों का प्रवेश न हो। वहीं गंगा घाट पर लगी बैरिकेटिंग के बाहर कोई  गहरे पानी में न जाय। घाट पर एनडीआरएफ एव गोताखोर की टीम 24 घण्टे तैयार रहे। मुस्तैदी के साथ इस स्नान को सफल बनाने के लिए तैयार रहे।
          

DM SP Inspection

इस दौरान सकलडीहा क्षेत्राधिकारी राजेश राय, खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी रितेश कुमार, वन क्षेत्राधिकारी नित्यानंद पांडेय, बिजली विभाग एसडीओ संजय कुमार, जेई रितेश कुमार, एडीओ पंचायत कौशलेंद्र विक्रम सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति, आंनद यादव, बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान दिलीप कुमार, आपूर्ति विभाग के अमित द्विवेदी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*