जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानिए नौगढ़ में बिहार बॉर्डर पर डीएम-एसपी का किसने रोक दिया रास्ता, इलाके में है खूब हुयी चर्चा

इस बीच अचानक  गांव की तीन-चार किशोरियों ने डीएम को  रास्ते में रोक लिया और उनके सामने खड़ी हो गई। सुरक्षा कर्मी भौचक्के रह गए। 
 

अमृत सरोवर का शिलान्यास  करके पैदल लौटते समय रोका रास्ता

डीएम को  रास्ते में रोकने से सुरक्षाकर्मी रहे भौचक्के

फिर डीएम साहिबा ने सिर पर हाथ फेरते हुए कहा....
 

चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में यूपी बिहार बॉर्डर पर स्थित गहिला गांव में आयोजित मेगा शिविर में पुरुषों से ज्यादा  महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान डीएम ईशा दुहन के साथ गांव की कुछ किशोरियों ने बातचीत करते हुए  उनके साथ सेल्फी भी लिया।‌ 


आपको बता दें कि डीएम ईशा दुहन माध्यमिक विद्यालय गहिला में आयोजित मेगा शिविर में भाग लेने के बाद मनरेगा योजना से प्रस्तावित गांव के बाहर अमृत सरोवर का शिलान्यास  करके  पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल के साथ पैदल लौट रही थी। इस बीच अचानक  गांव की तीन-चार किशोरियों ने डीएम को  रास्ते में रोक लिया और उनके सामने खड़ी हो गई। सुरक्षा कर्मी भौचक्के रह गए। 

DM SP Stopped

किशोरियों ने जिलाधिकारी को  एक पन्ने पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर उन्हें  बताया कि हम लोग पढ़ने के लिए सुबह सात बजे 25  किलोमीटर दूर नौगढ़ जाते हैं और जंगल के रास्ते  सायं काल अपने घर वापस लौटते हैं।  यहां आ कोई आने जाने का साधन नहीं है। सड़कों में गड्ढे हैं। 


डीएम ने किशोरियों को सिर पर  हाथ फेरते हुए मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करने को कहा। उन्होंने किशोरियों को आवागमन का समुचित बंदोबस्त करने का आश्वासन दिया है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*