जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वीडियो बनाकर पुल से युवक ने गंगा में लगायी छलांग, पुलिस ने शुरू की जांच

वीडियो बना रहा राहगीर कुछ समझ में पाता तब तक वह गंगा में छलांग लगा दिया। वहीं युवक को छलांग लगाते देख वीडियो बना रहा राहगीर मोबाइल वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
 

प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की आशंका

सकलडीहा का रहने वाला है युवक

दीपक सोनकर के रूप में हुई पहचान

चंदौली जिले के तिरगावां सैदपुर पुल से सकलडीहा बाजार निवासी दीपक सोनकर (22वर्ष) पुत्र सुरेश सोनकर शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे किसी अज्ञात राहगीर से वीडियो बनवाते हुए गंगा में छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाता देख वीडियो बना रहा व्यक्ति वहीं मोबाइल रखकर फरार हो गया। वहीं अन्य राहगीरों ने सैदपुर पुलिस को सूचना देते हुए घटना से अवगत कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मिली मोबाइल, आधार कार्ड व मोटरसाइकिल के आधार पर परिजनों को सूचित करते हुए खोजबीन में लग गयी।

jumped into river ganga

       सैदपुर पुल पर शनिवार की शाम को मोटरसाइकिल जिसका नम्बर यूपी 67 एडी 1817 से पहुंचा। पुल पर बाइक खड़ी कर वीडियो बनाने लगा और एक अन्य राहगीर से वीडियो बनाने में मदद मांगते हुए पुल की रेलिंग के बाहर खड़ा होकर किसी लड़की का नाम लेकर कुछ बोलते हुए वीडियो बनवाने लगा। वीडियो बना रहा राहगीर कुछ समझ में पाता तब तक वह गंगा में छलांग लगा दिया। वहीं युवक को छलांग लगाते देख वीडियो बना रहा राहगीर मोबाइल वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

पीछे से आ रहे अन्य राहगीरों ने सैदपुर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मिली मोबाइल, गाड़ी व आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचित कर खोजबीन में लग गयी। वहीं पुल से कूदकर आत्महत्या करने की हो रही घटनाओं से लोग भयभीत हो गये हैं।

jumped into river ganga

इस सम्बन्ध में सैदपुर पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार यादव ने बताया कि मोबाइल में रिकार्ड वीडियो के आधार पर यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रपंच का लगता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*