जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले में बनाया गया डेंगू के लिए विशेष वार्ड, कोविड की तरह तैनात किए अलग से डॉक्टर

इसके क्रम में शनिवार को जिला अस्पताल के महिला चाइल्ड हॉस्पिटल में डेंगू समर्पित वार्ड बनाया गया है। जिसमें कुल 25 बेड लगाए गए हैं और सभी बेडों पर मच्छरदानी के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
 

जिले में डेंगू के मिले कुल 44 मरीज

अभी भी दो मरीज हैं पॉजिटिव

जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में चल रहा है वार्ड

चंदौली जिले के जिला अस्पताल स्थित एमसीएच विंग में डेंगू के लिए डेडीकेटेड हॉस्पिटल बनाया गया है, जहां 1 वार्ड में कुल 25 बेड लगाए गए हैं। फिलहाल इसमें दो पॉजिटिव मरीज हुई भर्ती हुए हैं। वहीं जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू को लेकर लगातार सतर्कता बढ़ायी जा रही है।

बता दें कि प्रदेश में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़ने के कारण लगातार प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा डेंगू से संबंधित  मरीजों को विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके क्रम में शनिवार को जिला अस्पताल के महिला चाइल्ड हॉस्पिटल में डेंगू समर्पित वार्ड बनाया गया है। जिसमें कुल 25 बेड लगाए गए हैं और सभी बेडों पर मच्छरदानी के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

Dengue Special Ward

कहा जा रहा है कि इसके लिए अलग से डॉक्टरों की तैनाती के साथ के साथ सपोर्ट स्टाफ भी तैनात कर दिए गए हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। वहीं इसके लिए नोडल प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं । फिलहाल अभी तक केवल 2 मरीज भर्ती किए गए हैं, दोनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। उसमें एक बच्चा और एक महिला भर्ती है।

इस संबंध में  नोडल प्रभारी डॉक्टर संजय पटेल ने बताया कि जनपद में डेंगू समर्पित वार्ड बनाया गया है, जिसमें कुल 25 बेड लगाए गए हैं और स्टाफ तथा अन्य लोगों की भी तैनाती कर दी गई है। इससे डेंगू से ग्रसित मरीजों का समुचित इलाज हो सकेगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इससे बचाव के लिए सबसे पहले आसपास में इकट्ठे गंदा पानी को नष्ट किया जाए तथा तरह-तरह के छिड़काव कर के मच्छरों से निजात पाई जाए। यह भी बताया कि यह जो मरीज आए हैं, वह पॉजिटिव हैं। लेकिन इनकी प्लेटलेट्स व सारी जांच सामान्य है। बस ऐतियात के तौर पर इनको भर्ती किया गया है।

Dengue Special Ward

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ युगल किशोर राय ने बताया कि जनपद में डेंगू के बढ़ते हुए मरीजों को देखते हुए डेंगू समर्पित वार्ड बनाया गया है। जिसमें कुल 25 बेड लगाए गए हैं। जैसे ही मरीजों की तादाद बढ़ती जाएगी वैसे ही बेडों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। जनपद में अब तक कुल 44 मरीज मिले हैं। जिनमें से केवल इस समय दो पॉजिटिव मरीज हैं, बाकी सभी लोग स्वस्थ हो गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*