जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कुत्ते के वीडियो पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का एक्शन, जल्द होगी कार्रवाई

 उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक में चंदौली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस पूरे मामले की जांच करवाकर इसकी जिम्मेदारी फिक्स करने व संबंधित व्यक्ति पर  कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
 

शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही का वीडियो

सीएमओ को कार्रवाई के निर्देश

देखिए कौन बनता है 'बलि का बकरा'

चंदौली जिले के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के लिए तैयार रखे गए बेड पर कुत्ते के आराम करने का वीडियो वायरल होते ही चंदौली जिले में स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी शुरू हो गई थी। जैसे ही मीडिया में इस खबर को प्रमुखता से उठाया गया तो जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच कराने की बात कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की। लेकिन अब इस मामले में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Deputy CM Action

 उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक में चंदौली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस पूरे मामले की जांच करवाकर इसकी जिम्मेदारी फिक्स करने व संबंधित व्यक्ति पर  कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले पर किसी न किसी के उपर गाज गिरने की उम्मीद है। फिलहाल सबको इस बात का इंतजार है कि ऐसी लापरवाही के लिए किसको बलि का बकरा बनाया जाता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*