जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डिजिटल साक्षरता के लिए कल्याणपुर गांव में खुला केंद्र, महिलाओं को ट्रेनिंग देगी प्रिया कुमारी

महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए आज ग्राम प्रधान द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
 

डिजिटल इंपावरमेंट फाउंडेशन की पहल

महिलाओं को मिलेगी डिजिटल ट्रेनिंग

 कल्याणपुर होगा ब्लॉक का पहला गांव

चंदौली जिले के बरहनी ब्लाक की कल्याणपुर ग्राम सभा में  डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को  डिजिटल साक्षरता मिशन के अंतर्गत जागरूक करने के लिए नई पहल जारी है। इसके लिए ट्रेनिंग सेंटर का आज कल्याणपुर ग्राम सभा के मिश्रपुरा गांव में शुभारंभ किया गया।

महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए आज ग्राम प्रधान द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया और इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने की बात कही गई।

Digital Empowerment Foundation

आपको बता दें कि डिजिटल साक्षरता मिशन के अंतर्गत महिलाओं की सशक्तिकरण को लेकर कल्याणपुर में डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन द्वारा एक ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है, जिसमें गांव की महिलाओं को डिजिटल साक्षरता के तहत प्रशिक्षित कर उन्हें सशक्त करने का कार्य किया जाएगा। इसका संचालन प्रिया कुमारी द्वारा किया जाएगा।

 इस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन कल्याणपुर के ग्राम प्रधान गौतम तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया। फाउंडेशन के कार्यों को आगे बढाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। वहीं महिलाओं को समूह के माध्यम से प्रशिक्षित कर उन्हें सशक्त किया जाएगा।

 इस दौरान फाउंडेशन के मैनेजर अनित कुमार श्रीवास्तव,  ग्राम सभा के सम्मानित सदस्य व समूह की महिलाएं भी  उपस्थित रहीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*