जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम ने अमृत सरोवर अभियान के तहत बन रहे तालाबों का किया निरीक्षण, यह है साहब का फरमान

जिलाधिकारी संजीव सिंह के द्वारा विकास खण्ड सकलडीहा के अंतर्गत ग्राम बसारिकपुर, विसुंधरी, पिपरी व बढवल खास गांव में अमृत सरोवर अभियान के तहत बन रहे तालाबों का निरीक्षण किया।
 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह के द्वारा विकास खण्ड सकलडीहा के अंतर्गत ग्राम बसारिकपुर, विसुंधरी, पिपरी व बढवल खास गांव में अमृत सरोवर अभियान के तहत बन रहे तालाबों का निरीक्षण किया। अमृत सरोवर तालाबों की चल रहे सुंदरीकरण व पाथवे, ध्वजारोहण स्थल, पौध रोपण, बैठने हेतु बेंच के निर्माण कार्य व अन्य कार्य का जायजा लिया गया। मौके पर निर्देशित किया कि 11 अगस्त तक निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर लिया जाय। 

उन्होंने तालाब पर मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों से वार्ता भी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मजदूरों के लिए तालाब पर पानी व छाया आदि की व्यवस्था रहे। अमृत सरोवर के तहत बन रहे तालाबों पर और अधिक मजदूर लगाकर तेजी से कार्य करें दिनांक 11 अगस्त तक सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करें।

Dm chandauli inspection  Amrit Sarovar

 उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना है। मानव जीवन का आधार जल है, लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा हैं। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार कर अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैं, जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके। 

Dm chandauli inspection  Amrit Sarovar
      
 इस अवसर पर पीडी डीआरडीए सुशील कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख सकलडीहा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*