जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डॉक्टर ने मरीज के परिजनों समेत 8 लोगों के खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर, हड़ताल हुयी खत्म

इस तहरीर में डॉक्टर से बदतमीजी करने व सरकारी कामकाज में बाधा डालने, डॉक्टर को गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी के साथ-साथ मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकता दर्ज करने की मांग की गई थी।
 

डॉक्टर संजय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

आसपास के निजी हॉस्पिटलों के खिलाफ भी कसेगा शिकंजा

तहरीर में उनकी भी है शिकायत

चंदौली जिले में जिला अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद डॉक्टर भी लामबंद होकर मारपीट व डॉक्टर से बदतमीजी करने व सरकारी कामकाज में बाधा डालने के मुकदमे की कार्यवाही को लेकर दिनभर हड़ताल पर रहे। इसके बाद एसपी के निर्देश पर डॉक्टरों की तहरीर पर मरीज के परिजनों सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।

बता दें कि गुरुवार को प्रातः 11:30 बजे के आसपास जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रविंद्र त्रिपाठी की मौत के बाद उनके परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने तथा डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाए जाने के कारण सदर कोतवाली में डॉक्टर संजय कुमार के खिलाफ 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके विरोध में डॉक्टरों ने हड़ताल कर शुक्रवार को मरीज के परिजनों सहित  7-8 लोगों के खिलाफ तथा निजी हॉस्पिटल के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी।
 
इस तहरीर में डॉक्टर से बदतमीजी करने व सरकारी कामकाज में बाधा डालने, डॉक्टर को गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी के साथ-साथ मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकता दर्ज करने की मांग की गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद डॉक्टर एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल को वापस लेने का कार्य किया।

इस संबंध में डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आर एस आनंद ने बताया कि डॉ संजय कुमार की तहरीर पर संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है तथा निजी हॉस्पिटलों द्वारा की गई साजिश के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही किए जाने पर अब एसोसिएशन द्वारा हड़ताल वापस ले ली गई है। शनिवार से ओपीडी में इलाज किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*