जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चलती ट्रेन में चढ़ते महिला फिसली, ट्रैक के बीच में आने से दर्दनाक मौत

इस दौरान पहिए के नीचे आने से महिला की मौत हो गई। यह देख कर यात्रियों में खलबली मच गई। आनन फानन यात्रियों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन रोक दी। इसके बाद जीआरपी कर्मियों ने महिला के शव को बाहर निकाला।
 

लोकमान्य गुवाहाटी एक्सप्रेस की यात्री

पंडित दीन दयाल उपाध्याय  रेलवे स्टेशन पर हादसा

नासिक जिले के इंद्रानगर निवासी है महिला

पंडित दीन दयाल उपाध्याय  रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह लोकमान्य गुवाहाटी एक्सप्रेस पर चढ़ते समय पैर फिसलने से महिला यात्री ट्रेन के नीचे गिर गई और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में ट्रेन रोक कर महिला के शव को बाहर निकाला गया। महिला पति के साथ नासिक से न्यू जलपाईगुड़ी की यात्रा कर रही थी।

बताया जा रहा है कि मुंबई के नासिक जिले के इंद्रानगर निवासी गनपत रघुनाक गड़ाक अपनी पत्नी वंदना गणपति गड़ाक (45) के साथ नासिक से न्यू जलपाईगुड़ी जाने के लिए लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी थ्री कोच में सवार हुए थे। ट्रेन शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। ट्रेन रुकते ही वंदना चाय पानी लेने के लिए नीचे उतर आई। ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव के बाद खुल गई। यह देख कर महिला चलती ट्रेन पर पर सवार होने लगी। इसी बीच बोगी के हैंडिल से हाथ छूट जाने से महिला रेल पटरी पर गिर गई।

इस दौरान पहिए के नीचे आने से महिला की मौत हो गई। यह देख कर यात्रियों में खलबली मच गई। आनन फानन यात्रियों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन रोक दी। इसके बाद जीआरपी कर्मियों ने महिला के शव को बाहर निकाला।

मामले में पीडीडीयू जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*