जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गंगा विलास क्रूज ने चंदौली के किनारे-किनारे की 80 किलोमीटर की यात्रा, गाजीपुर के लिए हुआ रवाना

वाराणसी के  रविदास घाट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर गंगा विलास क्रूज़ को रवाना किया गया।
 

गंगा विलास क्रूज को देखने के लिए किनारे उमड़े लोग

जनपद के लोगों ने किया पर्यटकों का अभिनंदन

पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था


चंदौली जिले में जैसे ही गंगा विलास क्रूज दिखाई दिया तो लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। गंगा के किनारे खड़े आसपास के लोग इस क्रूज  को बड़ी जिज्ञासा के साथ उत्सुकतापूर्वक देख रहे  थे। उसमें सवार पर्यटकों का अभिनंदन भी कर रहे थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग के जवान भी गंगा के घाटों पर मुस्तैदी से तैनात देखे गए। सुरक्षा व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा निभाई जा रही थी।  

बता दें कि वाराणसी के  रविदास घाट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर गंगा विलास क्रूज़ को रवाना किया गया। यह वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक जाएगा। यह 31 पर्यटकों को लेकर  51 दिन में 51 स्टॉपेज से होकर गुजरेगा और इसके साथ ही साथ यह 27 नदियों तथा 5 पांच राज्यों से होते हुए  2 देशों से होते हुए  32 सौ किलोमीटर की यात्रा तय करके डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। 

 आज सबसे पहले वाराणसी से  80 किलोमीटर का जलमार्ग की दूरी तय करने के बाद गंगा के रास्ते से जब क्रूज़ चंदौली जिले में प्रवेश किया तो किनारे खड़े लोग इस गंगा विलास क्रूज को निहारने के लिए खड़े हुए थे। वहीं इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता  इंतजाम किया गया था, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक खुद ही बलुआ घाट पर मौजूद होकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। वहीं इसके अलावा पीएससी के जवान, एनडीआरएफ जवान तथा सभी क्षेत्रों के क्षेत्राधिकारी व एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित होकर नाव के माध्यम से क्रूस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहे। 

इसके अलावा यह क्रूज चंदौली जिले गाजीपुर जिले की सीमा में प्रवेश करने के बाद यह चोचकपुर घाट पर रुकेगा, जहां पहुंचने में लगभग 5 से 6 घंटे का समय व्यतीत होंगे। जिसके लिए गंगा के किनारे क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी और उपजिला अधिकारी अपने-अपने सर्किल क्षेत्रों में मॉनिटरिंग का काम कर रहे थे।

 इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि गंगा विलास क्रूज जनपद में गंगा नदी के जल मार्ग से होते हुए गाजीपुर के लिए रवाना होगा, जिसके लिए गंगा के किनारे सुरक्षा को लेकर पुलिस को तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*