जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

24 नवंबर का अवकाश कैंसिल, अब 28 नवंबर को होगी गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस की छुट्टी

जिला अधिकारी चंदौली ईशा दुहन ने सार्वजनिक करते हुए 24 नवंबर के अवकाश को निरस्त करने की घोषणा की है और उसके बदले में 28 नवंबर को अवकाश घोषित किए जाने की जानकारी दी है।
 

जिलाधिकारी का आ गया आदेश

सरकारी शासनादेश के बाद लिया फैसला

कल खुलेंगे कार्यालय व स्कूल

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित करने का आदेश पूर्ववत में जारी था, लेकिन इस संदर्भ में ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के द्वारा प्राप्त की गई सूचना के आधार पर गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस अबकी बार 28 नवंबर को मनाया जाएगा।

 Shadidi Diwas Leave Cancelled

 ऐसे में सरकार ने 24 नवंबर के पूर्व में जारी अवकाश को निरस्त कर दिया है और उसके बदले में 28 नवंबर को अवकाश घोषित किया है। इस संदर्भ में सरकार के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने 23 नवंबर को पत्र जारी करते हुए समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया था कि इस अवकाश के निरस्तीकरण की जानकारी लोगों तक पहुंच सके।

 इसी पत्र को आज जिला अधिकारी चंदौली ईशा दुहन ने सार्वजनिक करते हुए 24 नवंबर के अवकाश को निरस्त करने की घोषणा की है और उसके बदले में 28 नवंबर को अवकाश घोषित किए जाने की जानकारी दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*