जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के 65 मुख्य आरक्षी बने उपनिरीक्षक, प्रदेश भर में किया गया प्रमोशन

जिले के तैनात 65 मुख्य आरक्षियों समेत प्रदेश के कुल 4277 मुख्य आरक्षियों का प्रमोशन किया गया है, जिन्हें उप निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है। जिन मुख्य आरक्षियों को प्रमोशन मिला है वो 1986-87 बैच के तैनात हैं।
 

प्रदेश सरकार ने 4277 मुख्य आरक्षियों का किया प्रमोशन

सभी बनाए गए उपनिरीक्षक

जानिए चंदौली जिले के आरक्षियों के नाम 

चंदौली जिले के तैनात 65 मुख्य आरक्षियों समेत प्रदेश के कुल 4277 मुख्य आरक्षियों का प्रमोशन किया गया है, जिन्हें उप निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है। जिन मुख्य आरक्षियों को प्रमोशन मिला है वो 1986-87 बैच के तैनात हैं। प्रमोशन मिलने व प्रमोशन की लिस्ट देखने के बाद मुख्य आरक्षियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

 बता दें कि मुख्य आरक्षी से सब इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत होने के बाद प्रदेश में अब 4277 सब इंस्पेक्टरों की बढ़ोतरी हो गई है। इसके पहले बीते साल 7360 मुख्य आरक्षियों को प्रमोशन देकर सब इंस्पेक्टर बनाया गया था। अब इसीक्रम में  पुलिस महानिदेशक ने बुधवार को वरिष्ठता के आधार पर 4277 मुख्य आरक्षियों को उपनिरीक्षक के नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नत करने की अनुमति दे दी।

 इसके पूर्व पुलिस विभाग के चयन समिति ने प्रदेश के सभी मुख्य आरक्षियों को सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर प्रमोशन देने का कार्य किया है। जिसके आधार पर अब वर्तमान समय में कुल 4277 मुख्य आरक्षियों को उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है, जिसमें चंदौली जनपद के 65 मुख्य आरक्षी भी सम्मिलित हैं।

प्रमोशन पाने वाले आरक्षियों में विनोद कुमार वर्मा, सुरेश पांडे, रामजीत, सत्यनारायण ठाकुर, शशिकांत पाठक, राम सिंह, प्रभाकर मिश्र, कौशल कुमार सिंह, परशुराम यादव, भरत राय, रामप्यारे सिंह, प्रमोद कुमार राय, श्री कृष्ण सिंह, अरुण कुमार पाठक, किशन लाल, सुशीला देवी, राजेंद्र राम, देवेंद्र पांडेय, रणजीत कुमार, गजाधर मिश्रा, राम कुंवर यादव, वीरेंद्र मिश्र, सुरेंद्र कुमार, गोविंद सिंह, सियाराम सिंह, ओम प्रकाश राम, जय प्रकाश वर्मा, माया देवी, शिव कुमार राम, कन्हैया राम, अशोक सिंह, अनिल कुमार सिंह, कैलाश नाथ सिंह, विजय सिंह, रामकुमार कुंवर मिश्र, प्रदीप कुमार पांडेय, सिंहासन  यादव, घनश्याम सिंह, श्याम देव, गणेशजी पांडेय, जगधारी, मुक्तेश्वर पांडेय, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अग्रसेन सिंह, हरीनाथ यादव, राजेंद्र सिंह, राजकुमार तिवारी, वीरेंद्र कुमार राम, शमशेर बहादुर सिंह यादव, शिव प्रसाद, गौतम कुमार, अमर बहादुर सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, राम दरस, आफताब अहमद, अमरेश कुमार मिश्र, गिरीश चंद्र राय, जयप्रकाश यादव, शेष कुमार राय, अरुण कुमार मिश्र, हरि शंकर पांडेय, संजय कुमार सिंह, रमेश चंद्र दुबे तथा राजीव कुमार पांडेय जैसे सिपाही सम्मिलित हैं। 

आपको बता दें कि जिन सभी मुख्य आरक्षियों को प्रमोशन मिला है वो 1986-87 बैच के तैनात हैं। प्रमोशन मिलने व प्रमोशन की लिस्ट देखने के बाद मुख्य आरक्षियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*