जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

15 मिनट में डेढ़ दर्जन जांच करने वाली आयी मशीन, इन रोगों की जांच होगी आसान, सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा हेल्थ एटीएम

जिलाधिकारी ईशा दुहन  द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली पर हिंदुस्तान एंटीबायोटिक लिमिटेड द्वारा निर्मित संपूर्ण सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्थापित हेल्थ परीक्षण मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
 

जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

जल्द ही दो और मशीनों को जिले में लाने की योजना

हिंदुस्तान एंटीबायोटिक लिमिटेड ने बनायी है मशीन

चंदौली जिले में आज 19 नवंबर को जिलाधिकारी ईशा दुहन  द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली पर हिंदुस्तान एंटीबायोटिक लिमिटेड द्वारा निर्मित संपूर्ण सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्थापित हेल्थ परीक्षण मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इससे जिले के मरीजों को काफी सुविधा होगी और कई बीमारियों की जांच तत्काल हो जाएगी।

PHC DM Chandauli


इस मशीन द्वारा-बॉडी वेट, बीएमआई, बीएमआर, बोन मास, बॉडी फैट, बॉडी वाटर, फैट फ्री वेट, प्रोटीन, मेटाबॉलिक एज, हेल्थ स्कोर, हाइट, ब्लड प्रेशर, spo2प्लस, बॉडी टेंपरेचर, शुगर, हिमोग्लोबिन, कोविड-19 एंटीजन व एंटीबॉडी, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, चिकनगुनिया, हेपेटाइटिस बी व सी, ब्लड-ग्रुपिंग, प्रेगनेंसी, एचआईवी l व ll, माइक्रोएल्बुमिन, क्रिएटिनिन, ग्लूकोस, बिलरुबिन, ब्लड-पीएच, प्रोटीन, नीट्राइट,ल्यूकोसाइट के साथ-साथ डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड विद ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन, लिपिड प्रोफाइल-एचडीएल, एलडीएल, टोटल कोलेस्ट्रॉल, टीसी/एचडीएल रेशियो, कंप्रिहेंसिव हेल्थ प्रोफाइल डाटा एनालिसिस इत्यादि कार्य इस मशीन द्वारा 15 मिनट में किया जाएगा।

जिलाधिकारी महोदया ने यह भी कहा की इस तरह की दो और स्वास्थ्य परीक्षण मशीनें जनपद में लगाई जाएंगी। इस अवसर पर अंकुर अग्रवाल-पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाईके राय , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरबी शरण  व जिले के अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ-साथ उप-जिलाधिकारी सदर, ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह (बबलू), प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरुशरण, जेपी सिंह के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*