जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इंडियन बैंक पर प्रदर्शन के लिए लॉकरधारी तैयार, सुंदरकांड का करेंगे पाठ

बैंक प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से गलत सूचना और जानकारी देने से पीड़ित लॉकरधारी नाराज हैं।
 

इंडियन बैंक की शाखा पर होगा पूजन कीर्तन

 प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री की करेंगे पूजा

जिलाधिकारी व एसपी साहब की मदद करने के लिए उतारेंगे आरती

चंदौली के जिला मुख्यालय पर स्थित इंडियन बैंक की शाखा पर मंगलवार को लॉकर लूट कांड के पीड़ित लॉकरधारियों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए बैंक की शाखाओं को बंद कराकर सुंदरकांड का पाठ और पूजन किया जाएगा। इस दौरान पीड़ित लॉकरधारी शांतिपूर्वक अपना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री के साथ साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की पूजा अर्चना करेंगे।

 आपको बता दें कि बैंक प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से गलत सूचना और जानकारी देने से पीड़ित लॉकरधारी नाराज हैं। वहीं बैंक प्रबंधन के खिलाफ चंदौली कोतवाली में दर्ज कराए गए 3 मुकदमों में पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने और आईजीआरएस में भी गलत तरीके से एक ही जानकारी बार-बार दिए जाने के खिलाफ लॉकरधारी अपना आक्रोश जताएंगे।

 पीड़ित लॉकरधारियों ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी की हैं, क्योंकि कानूनी लड़ाई दस्तावेजों के आधार पर लड़ी जाती है और बैंक कोई भी दस्तावेज देने को तैयार नहीं है। बैंक की लापरवाही और उनके द्वारा बरती गई खामियों को उजागर करने का काम पुलिस का है, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक की भूमिका संदिग्ध है और वह अपने मातहतों को इस मामले में कार्यवाही करने से रोक रहे हैं। इसलिए पीड़ित लॉकरधारी बैंक प्रबंधन के खिलाफ अपना आक्रोश जताएंगे और आज से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू करेंगे।

पीड़ित लॉकरधारियों ने सोमवार को शांतिपूर्वक तरीके से ब्रांच के बाहर बैठकर अपना प्रदर्शन किया और बैंक अधिकारियों से इस मामले को सुलझाने और बैंक की शाखा चलाने के लिए सायंकाल 4 बजे तक का समय दिया था, लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से कोई भी पहल नहीं की गई. इसलिए पीड़ित लॉकरधारियों ने नाराज होकर इस बात का ऐलान किया कि वह बैंक की शाखाओं को बंद कराकर तब तक प्रदर्शन करेंगे, जब मामले का हल निकालने का कोई फार्मूला नहीं बन जाता है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*