जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लाइन हाजिर के बाद सस्पेंड होने वाले संतोष श्रीवास्तव के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी

इस मामले में संतोष श्रीवास्तव का रुपये लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। इस प्रकरण में पुलिस ने उन्हें निलंबित कर उनके विरुद्ध एडिशनल एसपी ऑपरेशन को जांच सौंप दी।
 

जमीन के मामले में पैसे लेने वाले इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव

पहले लाइन हाजिर और फिर हो गए निलंबित

अब 50 पन्नों की जांच रिपोर्ट के बाद विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया तेज


चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली के पूर्व प्रभारी संतोष श्रीवास्तव के विरुद्ध बाउंड्रीवॉल व मुकदमा दर्ज किए जाने के बाबत रुपये लिए जाने के मामले हुई जांच में उन्हें दोषी पाया गया है। जांच अधिकारियों की ओर से 50 पन्नों की भारी भरकम रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई थी। वहीं अब उनके विरुद्ध आगे की विभागीय कार्रवाई की जा रही है, ताकि पुलिस विभाग के लोग ऐसी घटनाओं से सबक लें।

बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कबीरपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी ही जमीन पर बाउंड्रीवॉल करने व एक मुकदमा दर्ज किए जाने के नाम पर कोतवाली के पूर्व प्रभारी संतोष श्रीवास्तव पर रुपये लिए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में ग्रामीण की ओर से पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई थी। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने 31 दिसंबर को उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था। 

इसके बाद इस मामले में संतोष श्रीवास्तव का रुपये लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। इस प्रकरण में पुलिस ने उन्हें निलंबित कर उनके विरुद्ध एडिशनल एसपी ऑपरेशन को जांच सौंप दी। जांच में अधिकारियों की ओर से पीड़ित का बयान लिया गया और आवश्यक साक्ष्यों का भी अवलोकन किया। जांच अधिकारियों ने पचास पन्नों की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपते हुए संतोष श्रीवास्तव को दोषी करार दिया गया है।

एडिशनल एसपी ऑपरेशन ने इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव विरुद्ध की गई जांच में उन्हें दोषी पाया और अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इसीलिए उनके विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जा रही है। ऐसी हरकत विभाग के लिए शर्मनाक है और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*