अब दीनदयाल संभालेंगे दीनदयाल नगर की कमान, नप गए कोतवाल संतोष श्रीवास्तव
मुगलसराय में आ गए नए कोतवाल
नप गए कोतवाल संतोष श्रीवास्तव
काम न आई नेताजी की पैरवी व दरबार
आखिरी दिन न चाहते हुए हटाने को मजबूर हुए कप्तान
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने साल के आखिरी दिन पुलिस महकमे पर एक बड़ी कार्यवाही की है। अंकुर अग्रवाल ने मुगलसराय कोतवाली के कोतवाल संतोष श्रीवास्तव को लाइन हाजिर कर दिया है, वहीं नौगढ़ थाने के प्रभारी दीनदयाल पांडेय को मुगलसराय कोतवाली का नया कोतवाल बनाकर तैनात कर दिया है। इससे इनकी पैरवी करने वाले सत्तापक्ष के विधायकजी को भी एक संदेश चला गया है कि हद से ज्यादा पैरवी कितनी खतरनाक होती है।
साल के आखिरी दिन हुई इस कार्यवाही की पुलिस महकमे के साथ-साथ पूरे जिले में जोरदार चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि सत्ता और विभाग में अपनी मजबूत पकड़ और रसूख के बल पर जिले में आते ही मुगलसराय की कोतवाली का चार्ज संभालने वाले संतोष श्रीवास्तव के ऊपर कई तरह के आरोप पुलिस कप्तान की संज्ञान में आए थे। लेकिन नेताजी के दबाव में मामला दबता जा रहा था, लेकिन धीरे-धीरे बाद जब हद से आगे बढ़ गई तो पुलिस कप्तान ने यह कार्यवाही की है।
ऐसी चर्चा है कि उनके कारनामों का एक वीडियो पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल के पास पहुंचा है, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार मुगलसराय के इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव को लाइन हाजिर करते हुए इस बात का संदेश देने की कोशिश की गई है कि थानों पर तैनात होने वाले थाना प्रभारी यदि अपनी निष्पक्ष छवि को बरकरार रखने में नाकामयाब रहेंगे तो उन्हें तत्काल हटा दिया जाएगा।
वहीं नौगढ़ थाने में अपने कार्यशैली से पुलिस महकमे के आला अधिकारियों को प्रभावित करने वाले दीनदयाल पांडेय को जिले की सबसे बेहतरीन कोतवाली प्रभारी बनाकर पहाड़ से मैदान में लाया गया है। इतना ही नहीं संतोष श्रीवास्तव के ऊपर कार्यवाही को लेकर पुलिस महकमे के लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं हैं और माना जा रहा है कि पिछले कई महीने से मिल रही शिकायत के बाद आज साल के आखिरी दिन पुलिस कप्तान को यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यवाही की गई है, जिसमें मुगलसराय कोतवाल को हटाकर नौगढ़ थाने प्रभारी को चार्ज देने की कार्रवाई की गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*