जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में अष्टम योग दिवस की तैयारी, सारे अधिकारियों को शामिल होने के आदेश

योग दिवस में सबेरे 5 बजे बुलाए जा रहे जिले के अफसर, जिला मुख्यालय पर होगा आयोजन
 

चंदौली जिले में अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इसके लिए सबेरे 5:00 बजे से 8:00 बजे तक जिला मुख्यालय के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रांगण में योग का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे। इसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य बताई जा रही है।

 इस बारे में चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण पत्र जारी करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सबेरे 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित होने का आदेश दिया है। इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए पत्र का हवाला भी दिया है।

Aadesh

इसके साथ साथ सभी को मौखिक आदेश में कहा है कि शासन की प्राथमिकता वाले इस आयोजन में इसमें सब की अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थिति अनिवार्य है, ताकि योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*