जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कहीं खानापूर्ति न होने लगे जनचौपालों में, देर से पहुंच रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी

ग्राम जन चौपाल में 2 घंटा 45 मिनट देर से पहुंचे उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद तथा खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने ग्राम  जन चौपाल का शुभारंभ किया।
 

बनरसिया में ग्राम जन चौपाल का आयोजन

2 घंटा 45 मिनट देर से पहुंचे SDM साहब

निभायी जन चौपाल की औपचारिकता

जिलाधिकारी की प्राथमिकता वाले काम में भी लेट हो रहे अफसर


 चंदौली की जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर चलो चंदौली ग्राम चौपाल के तहत मंंगलवार को ग्राम पंचायत बनरसिया के कम्पोजिट विद्यालय पर ग्राम जन चौपाल का आयोजन उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान आजिविका मिशन,शिक्षा,स्वास्थ्य ,बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि , पशुपालन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, श्रम विभाग, विद्युत विभाग सहित दर्जनो स्टाल लगाए गए थे। 

 बता दें कि ग्राम जन चौपाल मे शासन द्वारा संचालित जन हितकारी योजनाओं के बाबत ग्रामीणों को अवगत कराया गया। एसडीएम ज्वाला प्रसाद, खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने स्टालों का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी ली। ग्राम जन चौपाल में 2 घंटा 45 मिनट देर से पहुंचे उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद तथा खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने ग्राम  जन चौपाल का शुभारंभ किया। इसके बाद अधिकारी द्वय ने एक-एक कर सभी स्टालों का निरीक्षण कर उसके बाबत जानकारी ली। वहीं बाल विकास एवं पुष्टाहार स्टाल पर दो महिलाओं की गोद भराई की रस्म व दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार की रस्म उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद द्वारा निभाई गई । 

Jan Cahupal 

उपस्थित अधिकारियों ने ग्राम पंचायत विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल पर मॉडल शौचालय सहित आवास का अवलोकन किया गया। आवास का लक्ष्य तथा स्वीकृत शौचालय  के बारे में जानकारी ली गई । चौपाल में पड़े संबंधित विभागों के शिकायती प्रार्थना पत्र को उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने तत्काल समाधान करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों दिया।

 इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा गांव के गली में में गंदे नाले के पानी निकासी न होने के कारण गलियों में बह रहे गंदे पानी के बीच से ग्रामीणों के होकर गुजरने की शिकायत शिकायत पर उप जिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तत्पश्चात एसडीएम ने अंडरग्राउंड नाली बनाकर पानी निकासी किए जाने की व्यवस्था किए जाने का निर्देश मातहतों को दिया।

Jan Cahupal

 चौपाल के दौरान गांव के गरीब विकलांग मुराली को लाल कार्ड न बनाए जाने की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी ने समुचित समाधान ना करके अलग रह रहे विकलांग मुराली को उसकी मां के कार्ड में नाम जोड़े जाने की बात कह कर कार्य की इतिश्री कर ली।

  इस दौरान बिजली विभाग एसडीओ अनिल कुमार, गुलशन कुमार नीरज कुमार अजय गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हौसिला यादव, एडीओ पंचायत अरविंद कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, गौतम सिंह, रजनीश कुमार, विपिन कुमार डॉ अरविंद पांडेय, कांति त्रिपाठी, रणवीर सिंह, अमर सिंह, अमरेंद्र, डां सेतुन्जय कुमार सहित तमाम विभागों के कर्मचारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*