जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SDM-BDO के समक्ष गिड़गिड़ाता विकलांग, पैर पकड़ने पर भी नहीं सुनी गयी गरीब विकलांग की फरियाद

चौपाल में डीएम तो नहीं आई, एसडीएम साहब व बीडीओ साहब आये, जिसके सामने काफी गिड़गिड़ाया तथा बीडीओ के पैर भी गिरा.. बावजूद उसे न्याय नहीं मिला।
 

विकलांग मुराली को नहीं मिला चौपाल का लाभ

ग्राम जन चौपाल से बैरंग लौटा मुराली

उसके किसी सवाल का जवाब नहीं था अधिकारियों का जवाब

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बनरसिया गांव में मंगलवार को आयोजित जन चौपाल के दौरान उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद के समक्ष विकलांग मुरली गिड़गिड़ाता रहा। यहां तक कि बीडीओ साहब के पैर भी पड़ गया, लेकिन उसकी फरियाद को सुनने के बाद अधिकारियों ने अनसुना कर दिया।

Jan Chaupal

 एसडीएम ने मुराली को राशन कार्ड बनाने की बात तो कही मगर बीडीओ ने गरीब तथा पैर से पूरी तरह विकलांग मुराली को लाल राशन कार्ड बनाने की जगह उसकी मां के राशन कार्ड में ही उसका नाम जुड़वाने की बात कह कर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मुराली का कहना था कि उसे एक सप्ताह पूर्व मालूम हुआ कि उसके गांव में जन चौपाल लगेगा डीएम तथा जिले के बड़े बड़े अधिकारी आएंगे, जिसमें वह अपनी फरियाद कहेगा और उसकी फरियाद सुनी जाएगी। 

चौपाल में डीएम तो नहीं आई, एसडीएम साहब व बीडीओ साहब आये, जिसके सामने काफी गिड़गिड़ाया तथा बीडीओ के पैर भी गिरा.. बावजूद उसे न्याय नहीं मिला। बल्कि अलग रह रहे विकलांग मुराली को उसके मां के राशन कार्ड में नाम जुड़वाने कर लाभ दिए जाने की बात कह कर दोनों अधिकारियों ने पीछा छुड़ा लिया। दोनों अधिकारियों के व्यवहार से दिखे विकलांग गरीब मुराली निराश होकर वापस लौट गया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*