जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन लोगों के लिए 30 जून को लगेगा रोजगार मेला, ITI वाले युवक-युवतियों को मौका

 

जानिए किस ट्रेड के लोगों को मिलेगी नौकरी, सेलेक्शन करने के लिए आ रही हैं कंपनियां

 

चंदौली जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसां के प्रधानाचार्य ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि आगामी 30 जून को आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को भाग लेने का मौका मिलेगा। यहां पर चयनित युवक और युवतियों को बेहतर जॉब ऑफर मिल सकते हैं।

 बताया जा रहा है कि इस मेले में इलेक्ट्रीशियन, फिटर,  मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक, वेल्डर, प्लंबर, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, मैकेनिक आरएसी, मैकेनिक डीजल, कोपा एवं अन्य व्यवसाय के युवक-युवती प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्हें 30 जून को सबेरे 10:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचना है।

 प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए यहां आने वाले प्रत्येक युवक युवती को अपने सभी प्रमाण पत्र और फोटो के साथ आईटीआई कॉलेज परिसर में आना है, ताकि वह साक्षात्कार में भाग ले सकें और रोजगार पा सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*