जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानिए नए अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के बारे में

नए अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे उन्हें वाराणसी जिले से चंदौली जिले में तैनात किया गया है।
 

चंदौली जिले में चिरंजीव मुखर्जी की जगह तैनात किए गए नए अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे उन्हें वाराणसी जिले से चंदौली जिले में तैनात किया गया है। विनय कुमार सिंह 1997 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं।

 इसके पहले वह कई जनपदों में अलग-अलग स्थानों पर रह चुके हैं वाराणसी जनपद में तैनाती के पहले विनय कुमार सिंह एटा जिले की 43 वीं बटालियन पीएसी में उप सेनानायक के पद पर तैनात थे। उससे पहले वह एसपी सिटी गोरखपुर में लंबे समय तक कार्यरत रहे हैं। 

विनय कुमार सिंह मूलरुप से अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने एम.ए. इतिहास विषय से उत्तीर्ण कर प्रदेश पुलिस की सेवा में आए गए थे।

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने बीती रात को 31 अपर पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण किए हैं। इस तबादले में वाराणसी में तैनात विनय कुमार सिंह को चंदौली जिले का नया एएसपी बनाया गया है, जबकि चिरंजीव मुखर्जी को चंदौली से सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गयी है।

ASP Chandauli Vinay Kumar Singh

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*