जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर विकासखंड सभागार में नौजवानों के लिए प्रशिक्षण शिविर, सीख सकते हैं खास हुनर

इसकी न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल है। नामांकन 21 सितंबर से 27 सितंबर तक विकास खंड धानापुर में सहायक विकास अधिकारी कक्ष एवं सभागार कक्ष में होगा। 
 

जमीन संबंधी प्रशिक्षण से होंगे कई लाभ

सर्वे नियम-नक्शा-पैमाइश-भूमि हदबंदी सीखने का मौका

मिलेगा प्रमाण पत्र व रोजगार के लिए अनुभव 

चंदौली जिले के धानापुर विकासखंड सभागार में बेरोजगार जन कल्याण संस्थान वाराणसी द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक- युवतियों को 21 सितम्बर से भू-मापन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसमें हाईस्कूल पास लड़के लड़कियों के पास मौका है कि वह जमीन के मापने व नक्शा बनाने या पैमाइश करने की बारीकियां सीख सकें। यह निशुल्क प्रशिक्षण बहुत काम का है।

धानापुर विकासखंड सभागार में होने वाले प्रशिक्षण के प्रभारी प्रवीण कुमार दूबे ने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वालों को पहले अपना नामांकन कराना होगा। इसकी न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल है। नामांकन 21 सितंबर से 27 सितंबर तक विकास खंड धानापुर में सहायक विकास अधिकारी कक्ष एवं सभागार कक्ष में होगा। 

इसमें इच्छुक युवक एवं युवतियों को जमीन का क्षेत्रफल, सर्वे नियम, नक्शा, पैमाइश, भूमि हदबंदी एवं भू- मापन तथा समाज संबंधित विकास संबंधित एवं जनरल नॉलेज से संबंधित जानकारी के साथ अनुभव प्रमाण पत्र एवं रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसका उपयोग वह नौकरी के साथ साथ अपनी आजीविका के साधन बनाने के रुप में करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*