जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इसलिए लक्ष्मण ने चंद्रप्रभा नदी में कूदकर दे दी जान

सूचना मिलने पर पहुंचे कोतवाल मुकेश कुमार ने शव को नदी से बाहर निकलवा कर युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर सफलता नहीं मिल पाई।
 

घर से ननिहाल जाने को कहकर निकला था लक्ष्मण

नदी में कूदकर दे दी जान

सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के समीप की घटना

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के समीप चकिया शेरवां मार्ग पर चंद्रप्रभा नदी के कादिलगंज पुल से नदी में कूदकर एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नदी से बाहर निकलवाया और शिनाख्त के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। घंटों बाद पहुंचे लोगों ने शव की शिनाख्त अमरा उत्तरी गांव निवासी लक्ष्मण पाल 22 वर्ष के रूप में की गयी। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

बताते चलें कि अमरा उत्तरी गांव निवासी जोखू पाल के पांच पुत्रों में लक्ष्मण तीसरे नंबर का पुत्र था। गांव में खुद के मकान निर्माण में लक्ष्मण अपने पिता और भाई शशिकांत, भैयालाल, श्री राम व कृष्ण पाल के साथ ईट ढुलाई का कार्य कर रहा था। उसका ननिहाल बिशनपुर गांव में था घर सेवा ननिहाल जाने की बात कह कर निकला और बीच रास्ते में चंद्रप्रभा नदी पर बने कादिलगंज पुल से कूदकर अपनी जान दे दी।
रास्ते से आते जाते समय अपनी आंखों से घटना को देखकर राहगीर सकते में आ गए। राहगीरों के शोर मचाए जाने पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुल के नीचे लोग पहुंचे तो युवक की सांसें थम चुकी थी। 
सूचना मिलने पर पहुंचे कोतवाल मुकेश कुमार ने शव को नदी से बाहर निकलवा कर युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर सफलता नहीं मिल पाई।थक-हार कर पुलिस ने शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय की मर्चरी में रखवा दिया। 

सोशल मीडिया के माध्यम से अज्ञात युवक के मौत हो जाने की सूचना पर मृतक के पिता जोखू, किसान नेता वीरेंद्र पाल सहित गांव के लोग कोतवाली पहुंचे और चिकित्सालय के मर्चरी में रखे शव की शिनाख्त अमरा उत्तरी गांव निवासी लक्ष्मण पाल के रूप में की। पुलिस ने मृतक के पिता जोखू पाल की तहरीर के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*