जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक के साथ डीएम व एसपी से मिले सपा के नेता, सौंपा लंबा-चौड़ा मांग पत्र वाला ज्ञापन

जिलाध्यक्ष सत्यनरायण राजभर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी एक प्रतिनिधि मंडल जनपद के निम्नलिखित समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिला और जिले की कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर ध्यान खींचने की कोशिश की। 
 

किसानों की समस्याओं पर फोकस

विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने की चर्चा

जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान से बातचीत

चंदौली जिले में आज समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व निवर्तमान जिलाध्यक्ष सत्यनरायण राजभर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी एक प्रतिनिधि मंडल जनपद के निम्नलिखित समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिला और जिले की कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर ध्यान खींचने की कोशिश की। 

MLA Prabhu Narayan Singh Yadav

सपा के ज्ञापन में निम्नांकित मांगें की गयी थी...

(1) नारायणपुर पंप कैनाल को पूरी क्षमता से चलाया जाए तथा उससे जुड़ी सभी नहरों माइनर एवं रजवाहों के टेल तक पानी पहुंचाया जाए एवं रोस्टर का नियमित ढंग से पालन हो।
(2) भोपौली पंप कैनाल को पूरी क्षमता से चलाया जाए एवं उससे जुड़ी माईनरों रजवाह मे टेल तक पानी पहुंचाया जाए। 
(3) मूसाखंड बंधी प्रखंड, चंद्रप्रभा व सिंचाई विभाग से जुड़ी नहरों, कर्मनाशा लेफ्ट व कर्मनाशा राइट समेत सभी बंधिओं से नहरों, माईनरों, रजवाहों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए।
(4) लघु सिंचाई विभाग से संबंधित बलूआ पंप कैनाल को पूरी क्षमता से चलाकर उससे जुड़ी नहरों व माइनरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए।
(5) गुरैनी पंप कैनाल, नौगढ़ कोठीघार पंप कैनाल, कुंडा पंप कैनाल, महदेउल पंप कैनाल सहित सभी पंप कैनालों को पूरी क्षमता से चलाने का इंतजाम किया जाए और उसकी यांत्रिक एवं विद्युत गड़बड़ी ठीक की जाए।
(6) जनपद के सभी राजकीय नलकूपों के विद्युत एवं यांत्रिक खराबी को ठीक करके पूरी क्षमता से चलाया जाए।
(7) जनहित एवं किसान हित में अघोषित विद्युत कटौती बंद किया जाए। सरकार के घोषणा अनुरूप जिला मुख्यालय 24 घंटे तहसील मुख्यालय 24 घंटे ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए।
(8) जनपद चंदौली के नालों की सफाई अभी तक नहीं हुई है, उसे तत्काल कराया जाए।
(9) लेहरा, मनिहारा, दरियापुर रजवाहा आदि पर निर्माणाधीन पुल अविलंब पूर्ण किया जाए, जिससे आगमन सुचारू रूप से चालू हो सके। 
(10) जनपद के सभी सोसाइटीज एवं सरकारी उर्वरक बिक्री केंद्रों पर उर्वरक की उपलब्धि सुनिश्चित की जाए

MLA Prabhu Narayan Singh Yadav

 इस दौरान सपा विधायक व निवर्तमान जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने कहा कि अगर यह मांगें पूरी नहीं होती है तो समाजवादी पार्टी एक बहुत बड़े आंदोलन को बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

इस मौके पर मौजूद अन्य नेताओं में पूर्व जिला अध्यक्ष बलिराम यादव, पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान,  नफीस अहमद, चंद्रशेखर यादव, सुधाकर कुशवाहा ,छोटू तिवारी, सुदामा यादव, संतोष यादव, दिलीप पासवान, ग़नर यादव ,पवन यादव , राजा खान निरंजन कनौजिया आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*