जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

MLA Ramesh Jaiswal:देखिए मुगलसराय के विकास के लिए कितने एक्टिव हैं विधायक, मीटिंग में रखीं 17 मांगें

विधायक रमेश जायसवाल ने मुख्यमंत्री की मीटिंग में कई समस्याओं को उठाते हुए मुगलसराय विधानसभा के लिए कई मांगों को रखा है।
 

मुख्यमंत्री की मीटिंग में अपने विधानसभा के लिए मांग

9 प्रमुख मांगों को लिए दिया जोर

कुल 17 समस्याओं को उठाते हुए कार्य की रखी मांग

सांसद सहित सभी विधायक थे मौजूद


चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल ने मुख्यमंत्री की मीटिंग में कई समस्याओं को उठाते हुए मुगलसराय विधानसभा के लिए कई मांगों को रखा है। विभिन्न  योजनाओं की समीक्षा के साथ साथ वाराणसी मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री के सामने इन मागों को रखा गया है....

 CM Meeting

इसकी जानकारी खुद विधायक ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुलाई गई वाराणसी मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होकर और अपने विधानसभा की लगभग 17 मांगों सहित त्वरित विकास निधि व पूर्वांचल विकास निधि सहित एसआरके तहत अनेक सड़कों के निर्माण के अलावा अन्य मांगों पर चर्चा की। ये मांगे निम्नांकित हैं...............

1-सुभाष पार्क से चकिया तिराहे तक एलिवेटेड पुल।
2-चन्दौली मुख्यालय पर रोडवेज बस टर्मिनल की मांग।
3-चन्दौली स्थित मठ वाली गली में सिंचाई विभाग के नाले पर ह्यूम पाइप डालकर इंटरलॉकिंग की मांग।
4-चन्दौली स्थित मठ वाली गली में राजस्व विभाग की जमीन पर चिल्ड्रन पार्क व पुस्तकालय बनाने की मांग।
5-बबुरी से चन्दौली के बीच नारायणपुर लिफ्ट कैनाल से  नई नहर बनाने की मांग।
6-बबुरी में  विकास खंड बनाने की मांग।
7-बबुरी में अविलंब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग।
8-नगरीय चुनाव को देखते हुए नगर पालिका मुगलसराय व नगर पंचायत चन्दौली की सभी जर्जर सड़कों के निर्माण की मांग की।
9-पं. कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली में बीएससी/बी. काम,एमएससी/एम काम की पढ़ाई शुरू कराने की मांग.... सहित अनेक मांगों को रखा गया,  जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। 

बैठक में माननीय केन्द्रीय मंत्री और सांसद डॉक्टर महेन्द्र नाथ पाण्डेय के अलावा सभी वाराणसी मंडल के सभी विधायकगण मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*