जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए अब दर्शना सिंह की मांग को कितना सीरियसली लेते हैं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी राज्यसभा सांसद को उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
 

चंदौली मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टेशन की मांग

जिले पर वर्कशॉप के निर्माण का सौंपा पत्र

बंद बस सेवाओं को शुरू कराने की मांग 


चंदौली जिले की रहने वाली और भाजपा की राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से लखनऊ में उनके कार्यालय में मिलकर मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से चंदौली मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टेशन और वर्कशॉप के निर्माण कराने एवं कोविड के दौरान बंद हुई चंदौली-प्रयागराज बस सेवा को पुन: बहाल करने की मांग की।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने मंत्री को बताया कि मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टेशन नहीं होने के कारण जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों पर परिवहन निगम की बसों का आवागमन नहीं होता है। इसके चलते मुख्यालय व कचहरी आने जाने लोगों व वादकारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जनपद के मुख्य मार्गों पर रोडवेज की बसों को चलाने व कोविड काल के दौरान बंद हो चुकी प्रयागराज तक चलने वाली बस का परिचालन पुन: शुरू करने की मांग की।

इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी राज्यसभा सांसद को उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

आपको बता दें कि इसके पहले मुगलसराय के विधायक, चकिया के विधायक और जिले के कई भाजपा नेताओं ने भी प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को अपना मांग पत्र सौंपा है और जिले की समस्या पर विचार करने के लिए कहा है, लेकिन अभी तक कोरा आश्वासन ही मिला है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*