जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मौनी अमावस्या स्नानार्थियों का उमड़ा रेला, गंगा में जमकर लगी आस्था की डुबकी

 जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश के बाद स्नानार्थियों के सुरक्षा व सुबिधा के व्यापक इंतजाम देखे गए।
 

बलुआ गंगा घाट पर पश्चिम वाहिनी में डुबकी

सारे घाटों पर स्नान करते देखे गए लाखों श्रद्धालु

जरूरत के सामानों की मेले में खरीदारी करते दिखे लोग 
 

चंदौली जिले में मौनी अमावस्या (माघ) मेला के अवसर पर शनिवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी मां गंगा के तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गंगा घाट पर भीड़ इतनी अधिक थी कि पैर रखने की जगह नहीं दिख रही थी। सारी व्यवस्थाओं के बीच आज का पर्व शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। हालांकि प्रशासन पूरे दिन मुस्तैद दिखा। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने पश्चिम वाहिनी घाट पर पतित पावनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। उसके बाद स्नान व दान का सिलसिला भोर से शुरू होकर दिन भर चलता रहा। स्नानार्थियों की भीड़ के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रही। एसडीएम मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी राजेश राय व बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह मय फोर्स डटे रहे। बाल्मीकि इंटर कालेज फील्ड से लेकर चहनियां तक मेले में दुकानों पर खरीददारी करने वालों की भीड़ लगी रही। 
           Mauni Amavasya Mela

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर अलसुबह से ही गंगा तट पर स्नानार्थियों के आने का क्रम शुरू हो गया था। समूचा गंगा घाट, राम घाट सराय स्नानार्थियों से पट गया था। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने से जगह नहीं बची। आस्थावानों ने पतित पावनी मां गंगा के तट पर हर हर गंगे उद्घोष के साथ श्रद्धाभाव से डुबकी लगायी। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाट पर साधु संतों व भिक्षुओं को दान पुन्य किया।

 जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश के बाद स्नानार्थियों के सुरक्षा व सुबिधा के व्यापक इंतजाम देखे गए। गंगा घाट के समीप रैन बसेरा, अस्थायी शौचालय व महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाया गये थे। भोर में स्नानार्थियों को घाट पर परेशानी न हो इसके लिए प्राथमिक विद्यालय, थाने से लेकर घाट तक जिला पंचायत विभाग लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त रही। घाट पर बैरिकेटिंग के साथ ही पुलिस, एनडीआरएफ की टीम, जल पुलिस टीम, गोताखोर की टीम स्नान के दौरान नाव बोर्ड पर चक्रमण कर खतरे से आगाह करती रही।

 उपजिलाधिकारी मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी राजेश राय व थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में भारी मात्रा में फोर्स चहनियां से लेकर बलुआ घाट पर चक्रमण करती देखी गयी। खोया पाया केंद्र से दिन भर सूचनाओं व खोये लोगों को मिलाने का कार्य किया जाता रहा। 

 
गंगा आरती देखकर लोग हुए भावविभोर
बलुआ पश्चिम वाहिनीं घाट पर दिन भर स्नान के बाद शुक्रवार की देर शाम को मौनी अमावस्या की शुरुआत गंगा महाआरती के साथ शुरू हुई। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल द्वारा बटुकों द्वारा करीब डेढ़ घण्टे चला महाआरती समिति के बटुकों द्वारा हुई। गंगा आरती देखने के लिए बटोर मेला के नाम से जाने वाला घाट पर शुक्रवार की शाम को पहुंचे श्रद्धालुओं व रैन बसेरा में रुके हजारों लोगों ने मां गंगा की भव्य आरती देखी। डेढ़ घण्टे तक मंत्रोच्चर व शंखनाद के साथ बटुकों द्वारा आरती देखते बन रहा था। समूचा घाट व वातावरण भक्तिमय बना रहा ।

स्नानार्थियों की सेवा में लगे स्टाल
मौनी अमावस्या पर बलुआ पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर स्नानार्थियों की मदद में सामाजिक संगठनों की भी सक्रियता देखने को मिली। सामाजिक संगठनों ने स्टाल लगाकर स्नानार्थियों की सेवा व मदद किया। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में समिति के कार्यकर्ता लोगों की मदद में लगे रहे। इसके अलावा कई संस्था के लोगों द्वारा घाट पर निशुल्क चाय पानी की व्यवस्था में लगे रहे ।

मेले का लोगों ने उठाया आनन्द
बलुआ पश्चिम वाहिनी के माघ मेले में वैसे तो चहनियां से लेकर बलुआ बाल्मीकि इंटर कॉलेज की फील्ड में भीड़ रही, किन्तु सर्वाधिक भीड़ फील्ड पर दिखने को मिली । मेला में पत्थर की ओखली, जाता, सील, लोढ़ा, मसूर आदि की खूब बिक्री हुई। वहीं गुड़हिया जलेबी, चाट, पकौड़ी, मिष्ठान, श्रृंगार आदि की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ दिखी। बच्चों व बड़े लोगों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया । 

Mauni Amavasya Mela

रात की बारिश आंधी ने बिगाड़ी घाट की दशा, एक का पैर टूटा
भोर में आयी आंधी पानी ने घाट की दशा बिगाड़ दिया। लोग फिसलन के बीच स्नान किये। उसी में कैग अधिकारी सेंट्रल गवर्मेंट केजी त्रिपाठी का पैर टूट गया। जिसे राजेश साहनी व सुनील साहनी व अन्य अधिकारी को उठाकर मेडिकल कैम्प ले गये। घाट पर फिसलन को देखते हुए लोगों ने कीचड़ में पुआल व बालू डालकर बिछाया। वहीं आंधी पानी में खराब हुई बिजली को भी दुरुस्त कराया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*