जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अपने दादा के सपने को साकार करना चाहती है खुशी पांडेय, हाईस्कूल में मेरिट में स्थान

सकलडीहा इंटर कॉलेज से कुल तीन छात्रों ने टॉपरों की सूची में स्थान पाया है। टॉपरों की सूची में प्रथम स्थान पाने वाली अंजू यादव बेहद तेनुवट गांव के गरीब किसान राम लक्षन यादव की पुत्री है। अच्छा मुकाम हासिल करके घर परिवार और गांव का नाम रोशन करना चाहती है। 
 

खुशी पांडेय भी बनना चाहती है आईएएस, दादा को किया वादा किया पूरा, इन सभी को दिया सफलता का श्रेय

 

चंदौली जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा में छात्राओं में फिर परचम लहराया है। सकलडीहा इंटर कालेज की छात्रा तेनुवट के किसान राम लक्षन यादव की पुत्री अंजू यादव ने उच्चतम 356 अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया है, तो वहीं पंडुकपुर निवासी श्याम नारायण पांडेय की पोती खुशी पांडेय ने अपने दादा से किया वादा को पूरा करते हुए 553 अंक पाकर जिले में टॉपरों की सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। 

Merit Student Khushi Pandey
ख़ुशी पाण्डेय को  मिठाई खिलाते माता- पिता 

सकलडीहा इंटर कॉलेज से कुल तीन छात्रों ने टॉपरों की सूची में स्थान पाया है। टॉपरों की सूची में प्रथम स्थान पाने वाली अंजू यादव बेहद तेनुवट गांव के गरीब किसान राम लक्षन यादव की पुत्री है। अच्छा मुकाम हासिल करके घर परिवार और गांव का नाम रोशन करना चाहती है। 

वहीं पंडुकपुर निवासी किसान विपिन पांडेय के दो पुत्र शुभम और शिवानंद पांडेय और एक पुत्री खुशी पांडेय है। खुशी पांडेय अपने दादा श्यामनारायण पांडेय की वंदना कोचिंग सेंटर से शिक्षा दीक्षा लेती है। हाईस्कूल में टॉपर बनने का अपने दादा से वादा किया था। हालाकि प्वांइट में अंक कम होने से जिले में चौथा स्थान हासिल किया है। 

Merit Student Khushi Pandey
ख़ुशी पाण्डेय मार्कशीट 

खुशी पांडेय ने बताया कि आईएएस बनकर दादा के सपने को पूरा करेंगी। अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने दादा सहित शिक्षक व माता पिता और अपने परिवार को दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*