जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जानिए कब होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन, बदली है आपके ब्लॉक की तारीख

प्रदेश सरकार ने गरीब बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत 2022-23 में जनपद के सभी ब्लॉकों में अलग-अलग तारीखों में सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।
 

चंदौली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

कार्यक्रमों की तिथि में बदलाव

26 नवंबर को नौगढ़ विकासखंड में सामूहिक विवाह

28 नवंबर को बरहनी ब्लॉक और धानापुर ब्लॉक में कार्यक्रम

2 दिसंबर को सदर और नियामताबाद ब्लॉक में कार्यक्रम 


चंदौली जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विभिन्न विकास खंडों में होने वाले कार्यक्रमों की तिथि में बदलाव कर दिया गया है। अब बताया जा रहा है कि पहले चरण में अब 26 नवंबर को नौगढ़ विकासखंड में सामूहिक विवाह योजना के तहत पहला आयोजन किया जाएगा और वहां पर वैवाहिक जोड़ों की शादी संपन्न कराई जाएगी।

 प्रदेश सरकार ने गरीब बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत 2022-23 में जनपद के सभी ब्लॉकों में अलग-अलग तारीखों में सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। इसके लिए 15 नवंबर तक आवेदन पत्र मांगे गए थे।

 जानकारी के अनुसार इस दौरान कुल 500 लाभार्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें से 300 लाभार्थी पात्र पाए गए हैं। शेष आवेदन पत्रों के सत्यापन का कार्य जारी है। ऐसे में तारीखों में बदलाव करते हुए पहले चरण में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन 26 नवंबर को नौगढ़ में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दूसरे चरण में 28 नवंबर को बरहनी ब्लॉक और धानापुर ब्लॉक में ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जबकि तीसरे चरण में 29 नवंबर को शहाबगंज व चकिया विकासखंड में इसका आयोजन होगा। उसके बाद  2 दिसंबर को सदर और नियामताबाद ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित होगा, जबकि 7 दिसंबर को चहनियां और सकलडीहा विकासखंड में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि विभिन्न विकास खंडों में होने वाले कार्यक्रम की तिथि में बदलाव किया गया है। अभी तक आए 500 जोड़ों के आवेदन में से 300 पात्र पाए गए हैं। शेष का वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। ब्लॉक स्तर पर बदली तारीखों में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*